द लोकतंत्र : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग को खत्म करने और योजना आयोग को पुनः बहाल करने की मांग की है। दरअसल, ममता बनर्जी शनिवार, 27 जुलाई को होने वाले नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। ममता बनर्जी ने नीति आयोग के मौजूदा ढाँचे और कार्यप्रणाली की आलोचना की है।
नीति आयोग के पास कोई शक्तियां नहीं
उन्होंने नीति आयोग को हटाये जाने की पैरोकारी करते हुए कहा कि, नीति आयोग को हटाओ, योजना आयोग को वापस लाओ। योजना आयोग की एक संरचना थी; इसने देश में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया। योजना आयोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस का विचार था। उन्होंने आगे कहा, नीति आयोग के पास कोई शक्तियां नहीं हैं। यह राज्य सरकारों के साथ समन्वय में काम नहीं करता है। नीति आयोग की मीटिंग में इंडिया ब्लॉक के कई और मुख्यमंत्री भाग नहीं ले रहे हैं। इस सवाल पर पर ममता बनर्जी ने कहा, मैं न केवल बंगाल के लिए बल्कि इंडिया ब्लॉक शासित राज्यों का मुद्दा उठाऊंगी।
बजट में, राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, उन्होंने सरकार तो बना ली है, लेकिन उनके पास जनादेश नहीं है। 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने एकल पार्टी की सरकार नहीं बनाई है। उन्होंने कहा कि अपनी मजबूरियों के कारण, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने राजनीतिक रूप से बहुत पक्षपाती बजट पेश किया है, जिसने विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : NEET-UG के फाइनल रिजल्ट घोषित, टॉप करने वालों की संख्या घटी, मात्र 17 छात्र टॉपर
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, वो बंगाल को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी के किसी नेता ने असम को बांटने को कहा था। किसी ने बिहार को बांटने को कहा था। मैं उन्हें गैंग नहीं कहूंगी क्योंकि ये असंसदीय शब्द है बल्कि मैं उन्हें टुकड़े-टुकड़े मंच कहूंगी।
सीएम केजरीवाल के परिवार से मिलीं ममता
कल शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मिलने पहुंची। इस दौरान आप सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे।
इस मुलाक़ात को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट किए गए वीडियो में सीएम ममता बनर्जी अरविंद केजरीवाल के माता-पिता के चरणस्पर्श करती नजर आ रही हैं। आप ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘इंडिया’ तानाशाही के विरूद्ध है एकजुट।