Politics

दिल्ली में देर शाम सीएम योगी से मिले बी एल संतोष, यूपी सदन में देर रात तक चली मीटिंग

BL Santosh met CM Yogi late in the evening in Delhi, the meeting went on till late night in UP Bhawan

द लोकतंत्र : बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने कल सीएम योगी आदित्यनाथ से यूपी सदन में मुलाक़ात की। सूत्रों के मुताबिक़ यह बैठक देर रात तक चली और और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों के बीच वार्ता हुई। यूपी के मौजूदा सियासी हालातों, योगी बनाम केशव-ब्रजेश मतभेद और उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ कल शाम दिल्ली पहुँचे। आज उनकी पीएम मोदी से मुलाक़ात होगी। सीएम योगी नीति आयोग की बैठक में भी सम्मिलित होंगे। नीति आयोग की इस बैठक में यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी शामिल होंगे।

यूपी में आगे क्या होगा, कौन रहेगा कौन जाएगा

यूपी बीजेपी में आपसी अंतर्कलह को लेकर विपक्षी दल के नेता भी तंज कस रहे हैं। कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तो कल यह कह दिया कि यह दिल्ली के इशारे पर हो रहा है। सुरजेवाला ने कहा कि, यहाँ (दिल्ली) से कोई यूपी के दोनों डिप्टी सीएम को निर्देश दे रहा है कि – योगी जी को ठोक दो। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के अंतर्कलह को देखते हुए मानसून ऑफर निकाला कि 100 लाओ, सरकार बनाओ।

यूपी में आगे क्या होगा, कौन रहेगा और कौन जाएगा इसपर कोई भी फ़ैसला जल्द हो जाएगा। बीजेपी की कोशिश है कि यूपी में दस सीटों पर होने वाले उप चुनाव के पहले यूपी बीजेपी में सब ‘ओके’ हो जाये। बीजेपी-आरएसएस से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी कहीं नहीं जाने वाले हैं। अलबत्ता यूपी के दोनों डिप्टी सीएम क्रमशः केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की छुट्टी हो जाएगी। योगी आदित्यनाथ के ऊपर आरएसएस का वरदहस्त है और आरएसएस चाहता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ बनें रहे। आरएसएस ने अपना निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को भी बता दिया है।

दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को दूसरी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी जाएगी। संभवतः उन्हें राष्ट्रीय संगठन में जगह दी जाये। वहीं यूपी में दो नये डिप्टी सीएम बनेंगे। इसके लिए पिछड़ा-ब्राह्मण का फार्मूला ही रखा जाएगा।

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी

यूपी में चल रहे सियासी बवंडर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नज़र भी बनी हुई है। आज पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच होने वाली मुलाक़ात में संगठन और सरकार के बीच तालमेल को लेकर बात होनी है। पीएम से मुलाक़ात के बाद एक दो दिन में यूपी में सब ट्रैक पर आ जायेगा। सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली कम सीटों से लेकर राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। साथ ही आने वाले दिनों में राज्य में उपचुनाव भी होने हैं, उसकी तैयारियों का ब्यौरा भी देंगे।

संभावना है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार की तरह प्रतीकात्मक संदेश देने की कोशिश करेंगे कि योगी यूपी के लिये उपयोगी हैं और बीजेपी में अंतर्कलह जैसी कोई बात नहीं है। राष्ट्रीय नेतृत्व सीएम योगी पर पूरा भरोसा करता है और आगे वे ही यूपी के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पीएम से मुलाक़ात के बाद सीएम योगी की बीजेपी के अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात भी होनी है।


Sudeept Mani Tripathi

Sudeept Mani Tripathi

About Author

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में परास्नातक। द लोकतंत्र मीडिया फाउंडेशन के फाउंडर । राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर लिखता हूं। घूमने का शौक है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर