द लोकतंत्र : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद राव IAS कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान तानिया सोनी (तेलंगाना), श्रेया यादव (UP) और नेविन डालविन (केरल) के तौर पर हुई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे सिस्टम की नाकामी करार दिया है। दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर का मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां करीब 30-35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में बड़ी मात्रा में पानी भरा था और फंसे हुए छात्रों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का सहारा लिया गया।
किन धाराओं में हुई है गिरफ़्तारी
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जाँच की जा रही है।
आतिशी बोलीं – घटना के ज़िम्मेदारों को बख्शा नहीं जायेगा
इस हादसे को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर पोस्ट कर बताया, यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने घटनास्थल का दौरा किया। सचदेवा ने कहा, इस हादसे के लिए दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही जिम्मेदार है। जल बोर्ड मंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में UPSC छात्रों की मौत पर बोलीं प्रियंका, यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा
बांसुरी स्वराज ने कहा कि छात्रों को बचाने के लिए गोताखोरों को बुलाना पड़ा। उन्होंने कहा, पिछले एक हफ्ते से स्थानीय लोग AAP विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे। लेकिन दुर्गेश पाठक ने उनकी एक न सुनी। इस घटना के लिए अरविंद केजरीवाल, दुर्गेश पाठक और ‘आप’ सरकार जिम्मेदार हैं।