Politics

केशव प्रसाद मौर्य ने दी सपा के नेता प्रतिपक्ष को बधाई, अखिलेश यादव को कहा – PDA धोखा है

Keshav Prasad Maurya congratulated the SP leader of opposition, told Akhilesh Yadav - PDA is a fraud

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसे लेकर चर्चा जोरों पर थी। लेकिन अब इन चर्चाओं पर सपा ने विराम लगा दिया और अपने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय होगें। जहां, एक ओर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी तो वहीं, दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप भी लगाया।

डिप्टी सीएम ने कसा तंज, कहा PDA का मतलब धोखा?

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने एक्स हैंडल पर लिखा कि, यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडेय जी को बधाई है। उम्मीद है रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेंगे। परंतु सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है। सपा के PDA का मतलब बहुत बड़ा धोखा है। भाजपा 2027 में 2017 की विजय दोहरायेगी।

कौन हैं माता प्रसाद पांडेय

माता प्रसाद पांडे मौजूदा समय में सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। माता प्रसाद पांडेय को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी माना जाता हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। माता प्रसाद पांडे सोमवार यानी कल से ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हालाँकि, ऐसी अटकलें लगायी जा रही थी कि अखिलेश यादव अपने पीडीए फॉर्मूले के तहत पिछड़े समुदाय से आने वाले किसी चेहरे को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने एक बार फिर पूर्वांचल से आने वाले माता प्रसाद पांडे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की वजह से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त हुआ था। सोमवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से एक दिन पूर्व रविवार को अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को भेजे एक पत्र में माता प्रसाद पांडेय (82) को नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने का अनुरोध किया, सपा ने पत्र सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्ट किया है।

किसको किसको मिली ज़िम्मेदारी

अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को भेजे गये पत्र के मुताबिक माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, महबूब अली-अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्‍तर-मुख्‍य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आर के वर्मा-उप सचेतक होंगे।  

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंने कन्नौज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद (मैनपुरी जिले की) करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था।


Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर