द लोकतंत्र : मानसून अपने पूरे रौ में है। बादल झूमकर बरस रहे हैं। एक तरफ़ जहां बारिश से पारा कम हुआ है वहीं दूसरी ओर भारी बरसात ने देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों जोरदार तबाही मचाई है। कल, बुधवार 31 जुलाई 2024 दिल्ली एनसीआर में मौसम के करवट बदलते ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन कई इलाकों में कमर भर से ज़्यादा पानी भर गया। भारी बारिश से बेबस हुई दिल्ली। भारी बरसात की वजह से ट्रैफ़िक थम गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।
आईएमडी ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में स्कूल्स बंद कर दिये गये हैं। उड़ाने बाधित हुई हैं। दिल्ली AIIMS फ्लाईओवर में भरा पानी, ग्रीन पार्क को जोड़ने वाली रोड पर पानी भर गया है।
दरअसल, देर शाम दिल्ली, एनसीआर नोएडा, गाजियाबाद व अन्य आसपास इलाकों में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह जाम लग गया। भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के आईटीओ के पास जाम की स्थिति बन गई है तो वहीं ओल्ड राजेंद्र नगर के कई इलाकों में फिर से पानी भर गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में ही बीते शनिवार कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई थी।
प्रेस क्लब में भरा बरसात का पानी
यह भी पढ़ें : वायनाड लैंडस्लाइड से 151 की मौत, कम नहीं हुआ ख़तरा, रेड अलर्ट के बाद स्कूल कॉलेज बंद
भारी बारिश के कारण दिल्ली में संसद भवन के द्वार पर भी जलभराव की स्थिति देखी गई। प्रेस क्लब दिल्ली में भी कमर तक पानी भर गया। वहीं, मयूर विहार में भारी बारिश एक महिला और एक बच्चे नाले में बह गए। नाले में बहने से एक मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दो अन्य हादसों में दो लोग घायल भी हो गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है। हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई।