National

फिर पड़ी महँगायी की मार, 1 अगस्त से बढ़ गये एलपीजी सिलिंडर्स के दाम

Inflation hit again, LPG cylinder prices increased from August 1

द लोकतंत्र : बहुत हुई महँगायी की मार फिर एक बार मोदी सरकार – 2014 के शुरुआती दौर में यह नारा लोगों के दिलों में बस गया था लेकिन जैसे जैसे तारीख़ें आगे बढ़ रही हैं यह नारा अब जुमला बन गया है। अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है और महँगायी ने आम एलपीजी उपभोक्ताओं के दरवाज़े पर दस्तक दी है। सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलिंडर्स के दाम में बदलाव किया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज 1 अगस्त से महँगे हो गए हैं। हालाँकि राहत की बात है कि घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऑयल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए है।

तेल कंपन‍ियों ने बीते माह जुलाई के पहले द‍िन यानी 1 जुलाई को कमर्शियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 30 रुपये की कटौती की थी। लेक‍िन अब 1 अगस्‍त से स‍िलेंडर को द‍िल्‍ली में 6.50 रुपये महंगा कर द‍िया गया है। द‍िल्‍ली में रेट 1646 रुपये से बढ़कर 1652.50 रुपये हो गया है। इससे पहले 31 जुलाई तक 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 1646 रुपये का म‍िल रहा था।

दूसरी तरफ कंपन‍ियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है। यह स‍िलेंडर पहले की ही तरह द‍िल्‍ली में 803 रुपये की दर पर म‍िलता रहेगा। इसके अलावा 14.2 क‍िलो वाला घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्‍नई में 818.50 रुपये का है।

देश में लगातार 5वें महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए बनी हुई है। चारों महानगरों में सबसे सस्ता घरेलू गैंस सिलेंडर मुंबई में मिल रहा है। जहां पर दिल्ली के मुकाबले 50 पैसे कम है। जबकि सबसे महंगा गैस सिलेंडर कोलकाता में है।


Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं