Politics

वीडियो वायरल होने के बाद सीएम योगी सख़्त, कहा – अपराधियों के लिये ‘सद्भावना ट्रेन’ नहीं बल्कि…

Yogi became strict after the video went viral, said – not 'Sadbhavna Train' but 'Bullet Train' will run for criminals

द लोकतंत्र : राजधानी लखनऊ में बुधवार को बारिश के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर सड़क पर खींचकर गिराने के मामले में सीएम योगी ने कड़ा रुख अख़्तियार किया है। सीएम योगी ने कहा कि इस घटना के अपराधियों के लिये ‘सद्भावना ट्रेन’ नहीं बल्कि ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी। दरअसल, 31 जुलाई 2024 को अम्बेडकर पार्क के पास पुल के नीचे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों पर योगी सरकार ने कड़ी कार्यवाई की है।

अपराधियों की सूची भी मेरे पास आई है – सीएम योगी

इस मामले में मुख्यमंत्री के आदेश पर चार पुलिसर्किमयों को निलंबित किये जाने के साथ-साथ संबंधित पुलिस उपायुक्त समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पद से हटा दिया गया। मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में कहा, कल की जो गोमती नगर की घटना है उसमें भी हम लोगों ने जवाबदेही तय की है। उसके अपराधियों की सूची भी मेरे पास आई है। पहला अपराधी पवन यादव है और दूसरा अपराधी है मोहम्मद अरबाज।

सीएम योगी ने तंज करते हुए कहा, यह सद्भावना वाले लोग हैं। यानी अब इनके लिए सद्भावना ट्रेन चलाएंगे। नहीं, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। चिंता मत करो और उस बुलेट ट्रेन की तैयारी की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखती है। हमने इस बात को पहले दिन कहा था कि कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा।

उन्होंने आगे कहा, महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखता है। कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा। इस बारे में हम लोगों ने आश्वस्त किया है एक-एक बेटी को, एक-एक बहन को। इस घटना को हमने बहुत गंभीरता से लिया है और गंभीरता से लेने का परिणाम है कि पूरी चौकी को सस्पेंड किया है।

मैं यहाँ नौकरी करने नहीं आया हूँ

सीएम योगी ने कहा, मैं यहाँ नौकरी करने नहीं आया हूँ। मैं यहाँ इस बात के लिए आया हूँ कि जो करेगा वो भुगतेगा। हम इसके लिए लड़ेंगे। ये हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है। ना ही प्रतिष्ठा की लड़ाई है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे इससे ज्यादा प्रतिष्ठा अपने मठ में मिल जाती। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है मेरे लिए।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर