National

REEL मंत्री कहे जाने पर भड़के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कहा – हम मेहनत करने वाले लोग हैं

Railway Minister Ashwini Vaishnav got angry on being called REEL Minister, said – we are hard working people

द लोकतंत्र : लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर ट्रॉल उन्हें रेल मंत्री की बजाय रील मंत्री कहकर संबोधित कर रहे हैं। आज लोकसभा में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के भाषण के दौरान काफी ज्यादा हंगामा मच गया जब किसी ने उन्हें रील मंत्री कहकर ताना मारा। दरअसल, रेल मंत्री रेलवे में किए जा रहे सुधार और लोको पायलट को लेकर बनाई गई व्यवस्था के बारे में सदन को बता रहे थे, तभी किसी विपक्षी सांसद ने उन्हें रील मंत्री कहकर तंज कसा जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भड़क गये।

रील मंत्री कहे जाने पर भड़क गये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

सदन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने लोको पायलट्स को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में बता रहे थे। उन्होंने कहा लोकों पायलट्स रेल मंत्रालय के सबसे अहम सदस्य हैं। उनके लिए कुछ जरूरी कदम उठाए गए हैं। लोको पायलट जब ड्यूटी पूरी करके आते हैं तो वह अपने रूम में बैठते हैं। जब रेल मंत्री यह सब कुछ बता रहे थे इसी दौरान किसी विपक्षी सांसद ने उन्हें रील मंत्री कह दिया। इस पर रेल मंत्री ने जवाब देते हुए कहा, ऐसा है…हम लोग केवल रील बनाने वाले नहीं हैं। हम मेहनत करने वाले लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं। आपकी तरह केवल रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं। समझें।

हालाँकि, बार-बार रील मंत्री का जिक्र किए जाने पर नाराज हो गए और उन्होंने भड़कते हुए कहा, बैठो, चुप बैठो। बैठो एकदम। कुछ भी बोल देते हैं। इसके बाद उन्होंने स्पीकर ओम बिरला से आग्रह करते हुए कहा, माननीय अध्यक्ष जी हाउस को ऑर्डर में लाइए। ये क्या तरीका है। कुछ भी बोल देते हैं।

रेल मंत्री के भाषण के दौरान सदन में हो रहे हंगामें के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अश्विनी वैष्णव से कहा, माननीय मंत्री जी आप किसी भी व्यक्ति का रिस्पांस मत करो। इसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा, जैसा आपका आदेश। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण पूरा किया। इस दौरान उन्होंने सदन के पटल पर रेलवे में हुई भर्तियों से लेकर किए गए सुधारों तक की जानकारी दी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं