Politics

BJP देश की अर्थव्यवस्था पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुली हुई है – सीएम हेमंत सोरेन

BJP is bent on making the country's economy worse than neighboring country Pakistan - CM Hemant Soren

द लोकतंत्र : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज शुक्रवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश की अर्थव्यवस्था को पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुली हुई है। सीएम सोरेन ने विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बीजेपी पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप लगाए।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश आज कठिन दौर से गुजर रहा है। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है। वे देश की हालत पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुले हुए हैं। इस दौरान झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायकों द्वारा लगातार नारेबाजी होती रही। हंगामे के बीच हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की संपत्ति धड़ल्ले से बेची जा रही है।

पांच सालों में जो हमने किया, वह वे 50 वर्षों में नहीं कर पाते

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, पांच सालों में जो हमने किया, वह वे 50 वर्षों में नहीं कर पाते। बीजेपी वाले कहते हैं ‘ना खाएंगे ना खाने देंगे’ लेकिन वास्तव में यह किसी को खाने नहीं देंगे बल्कि सब हजम कर जाएंगे। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में हल्का आइना दिखाया गया है जबकि विधानसभा चुनाव में पूरा आइना दिखाया जाएगा।

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, अभी अयोध्या में जनता ने जो तमाचा लगाया है कि उस झटके से अभी तक संभल नहीं पा रहे हैं। देश के अंदर इतनी भयावह स्थिति है। अर्थव्यवस्था की यह हालत है कि मनरेगा में पैसे घटा दिए। शिक्षा में पैसे घटा दिए। केंद्र सरकार ने चार लाख लोगों को आवास देने की बात कही थी, हमने तीन लाख लोगों को देने का वादा किया है।

हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ये वो नालायक लोग हैं जो घर में जो बुजुर्ग संपत्ति रखता है उनकी संपत्ति इन लोगों ने खा ली। इनके व्यापारी दोस्त मोटे हो गए हैं। अरबों रुपये की ऋण माफी होती है लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं करते। हमारी सरकार ने यह नियम लाया है कि हम किसानों का कार्ज माफ करेंगे। किसानों को और राहत देने पर विचार कर रहे हैं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर