द लोकतंत्र : भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की फिर से सरकार में वापसी हो सकती है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की थी जिसमें बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों और कथित अनियमितता की शिकायतों के बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मनीष सिसोदिया पर शराब विक्रेताओं द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगा था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था।
बता दें, मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है और वे 17 माह बाद जेल से बाहर आ गये हैं। इसी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल्द ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही सीएम केजरीवाल इस संदर्भ में निर्णय ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक़ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को उपमुख्यमंत्री पद के साथ कुछ अन्य महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो दिया जा सकता है। हालाँकि, मनीष सिसोदिया को सरकार में कब शामिल किया जाएगा इसको लेकर कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आयी है।
आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद
वहीं, आज सुबह पूर्व शिक्षा मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ चाय पीते हुए फोटो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा है, आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।
यह भी पढ़ें : ओलंपिक में अमन सहरावत ने ब्रांज मेडल जीता, सीएम योगी बोले – देश को आप पर गर्व
बता दें, तिहाड़ से बाहर आने के बाद आज सुबह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजघाट जाएंगे। इसके बाद वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। करीब 11 बजे वह पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व सांसद डॉ. संदीप पाठक ने दी। उनका कहना है कि जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकेंगे। कोर्ट ने उनके काम पर कोई रोक नहीं लगाई है।