द लोकतंत्र/ लखनऊ ब्यूरो : गांधी जयंती के अवसर पर श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या में ज्योति महायज्ञ नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का आयोजन वॉइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल (वोसाप) यू.एस.ए के आर्थिक सहयोग से कल्याणम करोति, लखनऊ एवं श्री मणि राम दास छावनी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ‘मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या’ का संकल्प है और यह 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
शिविर का उद्घाटन महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन शास्त्री ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कमल नयन शास्त्री जी ने प्रवासी भारतीय प्रणव देसाई के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा, सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। प्रणव देसाई ने दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए विश्वभर में जो प्रयास किए हैं, वे अत्यंत प्रेरणादायक हैं।
शिविर में 1000 निर्धन नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे
इस शिविर में 1000 निर्धन नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में भी, वोसाप द्वारा 2762 मरीजों का सफल ऑपरेशन कराया गया था। इस सेवा कार्य के लिए कल्याणम करोति परिवार के प्रबंधक डी.एन. मिश्रा, राजेश अग्रवाल, हर्ष वर्धन, हरीश मलिक, उदय भान पाठक, उमादत्त मिश्र, अजय मिश्र, हनुमान मिश्र और वीरेंद्र यादव मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. राजेश तिवारी ने किया।
यह भी पढ़ें : समाजसेवी संजय पाठक ने मुख्य सचिव से मुलाकात, गरीब पशुपालकों को मुफ्त ‘वर्गीकृत सिमेन’ की मांग
साथ ही, इंडियन ऑयल के सहयोग से सचल नेत्र परीक्षण वाहन ने सुहावल क्षेत्र में भी नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित नेत्र रोगियों की पहचान कर उन्हें निशुल्क ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय भेजा जाएगा, जबकि अन्य रोगियों को निशुल्क दवा और चश्मे का वितरण किया गया।
इस मौके पर कल्याणम करोति द्वारा दिव्यांग बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन भी प्रदान की गईं। डॉ. जी.के. शुक्ला, श्रीमती चंद्र प्रभा, श्रीमती ऋतु गुप्ता और सुश्री रिंकू गुप्ता के सहयोग से यह पहल संभव हो पाई। इसके अलावा, वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक भी वितरित की गईं। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ‘मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या’ के संकल्प के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।