द लोकतंत्र : लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक योगेश वर्मा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह के बीच तीखी झड़प हो गई। बुधवार को हुई इस घटना में दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अवधेश सिंह ने विधायक को पुलिस की मौजूदगी में ही थप्पड़ मार दिया, जिससे माहौल गर्मा गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
तमतमाए विधायक ने कहा – गिरेबान पकड़ने का ख़ामियाजा भुगतना पड़ेगा
भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता यहां पर्चा लेने आए थे। उन्होंने पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल को मारा और उनका पर्चा फाड़ दिया। फिर जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं उन्हें देखने आया। इस दौरान उन्होंने मुझ पर भी हाथ उठाने की कोशिश की।
इस पूरे कांड से तमतमाये विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि वकील ने न केवल उनका गिरेबान पकड़ा, बल्कि उनके समर्थकों के साथ भी बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। विधायक के समर्थकों ने भी वकील के साथ हाथापाई की।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और विधायक योगेश वर्मा के बीच के विवाद खड़ा हुआ। अवधेश सिंह ने विधायक के समर्थकों पर वोटिंग सूची फाड़ने का आरोप था। इससे परिस्थिति बिगड़ गई। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद के तूल पकड़ते ही पुलिसकर्मियों के सामने ही अवधेश सिंह ने विधायक के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद से अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर नारे लगे और माहौल में तनाव फैल गया।
डेलीगेट चुनाव के नामांकन को लेकर बढ़ा बवाल
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेलीगेट चुनाव के दौरान नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, तभी दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में किया, और अब माहौल शांतिपूर्ण है। चुनाव की प्रक्रिया 14 अक्टूबर को पूरी की जाएगी, जिसमें 12 हजार से ज्यादा शेयर होल्डर्स मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें : आज के दौर में ‘माँ दुर्गा’ भी ‘दुर्व्यवहारों’ से नहीं बच सकतीं, यही हमारे समाज का नंगा सच है
एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया कि चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे। वहीं, मतदाता सूची 11 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी।
शराब पीकर विधायक आए और पर्चा फाड़ दिया
अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने विधायक योगेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। पुष्पा सिंह ने मीडिया से कहा कि पर्चा लेने के दौरान शराब पीकर विधायक आए और पर्चा फाड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला होने के बावजूद विधायक ने उनके साथ बदतमीजी की। इसके बाद उन्होंने अपने पति अवधेश सिंह को बुलाया।