Politics

अजित पवार की NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट

Ajit Pawar's NCP released the list of 38 candidates

द लोकतंत्र : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में एनसीपी प्रमुख अजित पवार, छगन भुजबल सहित कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। अजित पवार अपनी पारंपरिक सीट बारामती से चुनाव लड़ेंगे, जबकि छगन भुजबल को येवला सीट से टिकट मिला है। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कागल से हसन मुश्रीफ, कोपरगांव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, और मावल से सुनील शेलके शामिल हैं।

आंबेगांव से दिलीप वलसे-पाटील और परली से धनंजय मुंडे जैसे अनुभवी नेता भी इस सूची में हैं। कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों, हीरामन खोसकर (इगतपुरी) और सुलभा खोडके (अमरावती), को भी अजित पवार की एनसीपी से टिकट दिया गया है। इसके अलावा, कलवण से नितीन पवार, अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम, श्रीवर्धन से आदिति तटकरे, वाई से मरकंद पाटील, और सिन्नर से मणिकराव कोकाटे भी एनसीपी के उम्मीदवारों में शामिल हैं।

महायुति में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो चुकी है, जिसके तहत एनसीपी को 53 से 55 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि बीजेपी 153 से 156 सीटों पर और शिवसेना 78 से 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। महायुति गठबंधन जहां सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है, वहीं महाविकास अघाड़ी इसे चुनौती दे रही है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Rahul Gandhi
Politics

PM मोदी के बयान पर राहुल बोले – आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं

द लोकतंत्र : पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन का INDIA नाम रखने पर कहा कि विपक्ष का गठबंधन
Amit Shah in Parliament
Politics

अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर मणिपुर पर चर्चा के लिए सहयोग माँगा

द लोकतंत्र : मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध जारी है। अमित शाह ने चिट्ठी लिखकर