Advertisement Carousel
Auto News

10 साल बाद दमदार वापसी: नए अवतार में लौटी Renault Duster, प्री-बुकिंग शुरू

Powerful comeback after 10 years: The Renault Duster returns in a new avatar, pre-bookings now open.

द लोकतंत्र/ ऑटो न्यूज़ : भारतीय कार बाजार में एक दशक बाद एक जाना-पहचाना नाम फिर से सुर्खियों में है। Renault ने अपनी आइकॉनिक SUV Renault Duster को 2026 में बिल्कुल नए अवतार के साथ भारत में दोबारा उतार दिया है। 4.2 से 4.4 मीटर SUV सेगमेंट में कंपनी की यह री-एंट्री सीधे तौर पर मिड-साइज और कॉम्पैक्ट SUV खरीदारों को टारगेट करती है, जहां मुकाबला पहले से ही कड़ा है। नए पावरट्रेन, अपडेटेड डिजाइन और हाई-टेक केबिन के साथ डस्टर की वापसी को गेम-चेंजर माना जा रहा है।

नई Renault Duster की प्री-बुकिंग 26 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। ग्राहक इसे ₹21,000 की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि प्री-बुकिंग कराने वालों को इंट्रोडक्टरी प्राइसिंग के साथ-साथ प्रायोरिटी डिलीवरी का फायदा मिलेगा। डिलीवरी टाइमलाइन की बात करें तो नॉन-हाइब्रिड वैरिएंट मार्च 2026 से सड़कों पर दिखने लगेंगे, जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट की डिलीवरी दिवाली 2026 के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

कैसा है Renault Duster का पॉवर और परफ़ॉर्मेंस

पावरट्रेन के मोर्चे पर नई डस्टर पहले से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आती है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला Turbo TCe 160 पेट्रोल इंजन है, जो 163 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है। दूसरा 1.8-लीटर E-Tech 160 स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन है, जिसमें 1.4 kWh की बैटरी और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह हाइब्रिड सिस्टम शहर में करीब 80 प्रतिशत समय इलेक्ट्रिक मोड में चल सकता है, जिससे माइलेज और ड्राइविंग स्मूदनेस दोनों बेहतर होती है। तीसरा विकल्प TCe 100 पेट्रोल इंजन है, जो 100 PS की पावर देता है। SUV का 212 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे खराब सड़कों और हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार बनाता है।

Renault Duster का डिज़ाइन और इंटीरियर

डिजाइन की बात करें तो नई Duster अपने पुराने बॉक्सी और मस्कुलर DNA को बरकरार रखती है, लेकिन अब इसमें मॉडर्न टच साफ दिखता है। नए हेडलैंप्स, कनेक्टेड LED टेललैंप्स, मजबूत बंपर और शार्प बॉडी लाइन्स इसे ज्यादा अर्बन और प्रीमियम लुक देते हैं। अंदर केबिन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। SUV में 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो पुराने डस्टर की तुलना में कहीं ज्यादा टेक-फ्रेंडली अनुभव देता है।

Renault इस SUV के साथ 7 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है, जो इसे लॉन्ग-टर्म ओनरशिप के लिहाज से और आकर्षक बनाती है। कुल मिलाकर, नई Renault Duster 2026 सिर्फ एक कमबैक नहीं, बल्कि भारतीय SUV बाजार में कंपनी की मजबूत वापसी का संकेत है—जहां पावर, टेक्नोलॉजी और भरोसे का कॉम्बिनेशन एक बार फिर ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Mahindra XUV 7XO Launched: A premium avatar of the XUV700, a future-ready SUV with a triple screen display.
Auto News National

Mahindra XUV 7XO लॉन्च: XUV700 का प्रीमियम अवतार, ट्रिपल स्क्रीन के साथ फ्यूचर-रेडी SUV

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज़ SUV XUV700 को अब नए
Royal Enfield has increased the prices of the Bullet 350 and Classic 350, shocking Bullet lovers.
Auto News National

Royal Enfield ने Bullet 350 और Classic 350 की कीमतें बढ़ाईं, बुलेट लवर्स को झटका

द लोकतंत्र/ नई दिल्ली : भारत की आइकॉनिक मोटरसाइकिल निर्माता Royal Enfield ने अपने ग्राहकों को नया झटका दिया है।