द लोकतंत्र : भारतीय रेलवे लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। अगले हफ्ते देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस (Vande Bharat Sleeper Express) पटरी पर उतरने वाली है। यह ट्रेन रात के सफर को न सिर्फ आरामदायक बनाएगी, बल्कि रेलवे के पुराने नियमों में भी बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें ‘धक्के’ खाने वाला सिस्टम पूरी तरह खत्म कर दिया गया है।
नो RAC, नो वेटिंग: सिर्फ कन्फर्म टिकट का राज
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को अब सीट शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रेलवे ने फैसला किया है कि इस ट्रेन में RAC (Reservation Against Cancellation) का सिस्टम नहीं होगा। इसका मतलब है कि अगर आपको टिकट मिलता है, तो आपको पूरी बर्थ मिलेगी। अब तक सामान्य ट्रेनों में एक बर्थ पर दो लोगों को बिठा दिया जाता था, लेकिन वंदे भारत स्लीपर में ऐसा नहीं होगा। अगर सीटें फुल हो गईं, तो टिकट बुक ही नहीं होगा। इससे यात्रियों को पहले से पता रहेगा कि उनका सफर पक्का और आरामदायक है।
कहाँ से कहाँ तक चलेगी पहली ट्रेन?
इस शानदार स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हावड़ा से गुवाहाटी रूट पर होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह एक ‘ओवरनाइट’ ट्रेन होगी, यानी आप रात में ट्रेन में बैठेंगे और सुबह अपने शहर पहुँच जाएंगे। खास बात यह है कि यह दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले करीब 3 घंटे पहले सफर पूरा कर लेगी।
किराया: जेब पर पड़ेगा थोड़ा असर, पर सुविधाएं होंगी प्रीमियम
सुविधाएं वर्ल्ड क्लास हैं, तो किराया भी सामान्य ट्रेनों से थोड़ा ज्यादा रखा गया है। रेलवे ने इसके लिए कम से कम 400 किलोमीटर की दूरी का चार्ज तय किया है।
- 3AC के लिए: करीब 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर।
- 2AC के लिए: करीब 3.10 रुपये प्रति किलोमीटर।
- 1AC के लिए: करीब 3.80 रुपये प्रति किलोमीटर।
- नोट: इन सभी किरायों पर GST अलग से देना होगा।
होटल जैसी सुविधाएं और हाई-टेक सुरक्षा
वंदे भारत स्लीपर को किसी लग्जरी होटल की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें यात्रियों के लिए खास गद्देदार बर्थ दी गई हैं। ट्रेन के दरवाजे अपने आप खुलेंगे और बंद होंगे (Automatic Doors)। साथ ही, ट्रेन चलते समय शोर बहुत कम करेगी।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें ‘कवच’ (Kavach System) लगाया गया है, जो ट्रेनों को टकराने से बचाता है। इमरजेंसी में यात्रियों के लिए ड्राइवर से बात करने की सुविधा (Talk-back) और आधुनिक टॉयलेट सिस्टम भी दिया गया है। कुल मिलाकर, यह ट्रेन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो समय बचाना चाहते हैं और बिना किसी परेशानी के सुकून से सोना चाहते हैं।

