द लोकतंत्र : अगर आपका खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (SBI) में है, तो यह खबर आपके काम की है। बैंक ने अपने ATM ट्रांजैक्शन के नियमों और शुल्कों (Charges) में बड़ा बदलाव किया है। अब फ्री मंथली लिमिट खत्म होने के बाद ATM का इस्तेमाल करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। बैंक ने इंटरचेंज फीस में हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए यह फैसला लिया है।
अब कितना लगेगा चार्ज?
अक्सर लोग बैंक की लाइनों से बचने के लिए ATM का रुख करते हैं, लेकिन अब आपको संभलकर ट्रांजैक्शन करना होगा। नए नियमों के अनुसार:
- कैश निकासी (Cash Withdrawal): फ्री लिमिट खत्म होने के बाद दूसरे बैंक के ATM से कैश निकालने पर अब आपको ₹23 (GST सहित) देने होंगे। पहले यह चार्ज ₹21 था।
- नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन: अगर आप सिर्फ बैलेंस चेक करते हैं या मिनी स्टेटमेंट निकालते हैं, तो इसके लिए आपको ₹11 चुकाने होंगे।
फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट क्या है?
नियमों में बदलाव के बावजूद, फ्री लिमिट में कोई कटौती नहीं की गई है। SBI के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को पहले की तरह ही दूसरे बैंकों के ATM पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते रहेंगे। इसके अलावा, SBI के अपने ATM पर भी शहर के हिसाब से फ्री लिमिट लागू रहती है। यह चार्ज केवल तब लगेगा जब आप अपनी तय सीमा से ज्यादा बार कार्ड का इस्तेमाल करेंगे।
किन ग्राहकों को मिली है राहत?
राहत की बात यह है कि बैंक ने सभी ग्राहकों पर यह बोझ नहीं डाला है। यह नया नियम इन अकाउंट्स पर लागू नहीं होगा:
- बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट।
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होल्डर्स।
- वे डेबिट कार्ड होल्डर्स जो केवल SBI के ही ATM का इस्तेमाल करते हैं (तय शर्तों के अनुसार)।
क्यों बढ़ाई गई फीस?
बैंक का कहना है कि इंटरचेंज फीस (एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक को दिया जाने वाला शुल्क जब ग्राहक दूसरे बैंक का ATM यूज करता है) में बढ़ोतरी हुई है। इसी लागत को मैनेज करने के लिए बैंक ने ग्राहकों पर लगने वाले ट्रांजैक्शन चार्ज को मामूली रूप से बढ़ाया है।
ग्राहकों के लिए सुझाव
अगर आप बार-बार छोटे-छोटे अमाउंट निकालने के लिए ATM जाते हैं, तो अब सावधान हो जाएं। महीने की शुरुआत में ही अपनी जरूरत का कैश एक या दो बार में निकाल लेना समझदारी होगी। साथ ही, बैलेंस चेक करने के लिए आप SBI की ‘YONO’ ऐप या ‘WhatsApp Banking’ का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पूरी तरह मुफ्त है।

