द लोकतंत्र: अमृतसर शहर (Amritsar) में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। स्थानीय व्यवसायी आशु महाजन की रेस्टोरेंट के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है। वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है।
कैसे हुआ हमला?
रविवार रात करीब 9:30 बजे आशु महाजन अपने रेस्टोरेंट में मौजूद थे। इसी दौरान दो हमलावर वहां पहुंचे और पहले पानी मांगा। जैसे ही आशु पानी देने लगे, हमलावरों ने अचानक उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बताया जा रहा है कि आशु को 6 गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गैंग ने ली जिम्मेदारी
घटना के कुछ घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई। इस पोस्ट में खुद को हरी बॉक्सर बताते हुए लिखा गया कि आशु महाजन की हत्या उनकी गैंग ने करवाई है। पोस्ट में आरोप लगाया गया कि आशु ने उनके साथी “नोना हरीके” की पुलिस को मुखबिरी की थी, इसलिए उसे मौत के घाट उतारा गया। साथ ही, चेतावनी दी गई कि आगे जो भी उनके लोगों की मुखबिरी करेगा, उसका भी यही हाल होगा। हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से हमलावरों का सुराग खोजने में जुटी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर आई पोस्ट को भी जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है।
अमृतसर में बढ़ी दहशत
इस वारदात के बाद अमृतसर और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यवसायी वर्ग में भी चिंता बढ़ गई है। कई व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
अमृतसर में आशु महाजन की हत्या ने एक बार फिर पंजाब में गैंगवार और संगठित अपराध को उजागर कर दिया है। पुलिस पर अब आरोपियों को जल्द पकड़ने और शहर में सुरक्षा का भरोसा दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है।