द लोकतंत्र : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों एक गंभीर घटना को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा के सरे शहर में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर एक कैफे खोला था – Caps Café। यह कैफे 7 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ था और कपिल के फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा था। लेकिन 10 जुलाई की रात को इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।.
किसने ली जिम्मेदारी?
हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कार से निकलकर पिस्टल से कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कैफे की संपत्ति को नुकसान जरूर पहुंचा।क्या बोली कनाडा पुलिस?
सरे पुलिस सेवा के अनुसार, घटना 10 जुलाई को सुबह करीब 1:50 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, जब वे मौके पर पहुँचीं, तब कैफे के अंदर स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की। जांच की जिम्मेदारी FLIS (फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट) टीम को सौंपी गई है।कैफे की टीम का भावुक संदेश
Caps Café की ओर से इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया, “हमने यह कैफे इस सोच के साथ खोला था कि हमारी कम्यूनिटी एक साथ बैठे, कॉफी पिए और खुलकर बातचीत करे। इस सपने पर हिंसा का हमला हमारे दिल को तोड़ने वाला है। लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। आप सभी की दुआओं और समर्थन के लिए धन्यवाद। आइए हम मिलकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों और शांति की जगह बनाएं।”
Kapil Sharma’s Canada Café Shot At: खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी, Team ने कहा – हार नहीं मानेंगे
