Advertisement Carousel
Crime

Triple Murder: कर्ज के बोझ तले दबे शख्स ने पत्नी और बेटियों की कर दी हत्या

द लोकतंत्र: दिल्ली के करावल नगर इलाके से रक्षाबंधन के दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और हैरानी फैला दी है।

घटना का विवरण:
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम प्रदीप है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी और पांच व सात साल की दो बेटियों की गला दबाकर हत्या की। इसके बाद वह घर में शव छोड़कर फरार हो गया। यह वारदात रक्षाबंधन के दिन होने से लोगों में और भी आक्रोश और दुख है।

कर्ज के बोझ का शक:
स्थानीय लोगों और प्रारंभिक जांच से पुलिस को आशंका है कि आरोपी कर्ज के भारी बोझ से परेशान था। माना जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह का पता आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा।

पुलिस की कार्रवाई:
हत्या की सूचना मिलते ही करावल नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में कई टीमें लगा दी गई हैं। आस-पास के इलाकों में चेकिंग बढ़ा दी गई है और आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

इलाक़े में सनसनी:
इस वारदात के बाद पूरे करावल नगर में सनसनी का माहौल है। पड़ोसियों का कहना है कि प्रदीप का परिवार सामान्य दिखता था और किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकता है।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपी के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को दें। साथ ही आर्थिक संकट जैसी स्थितियों में अपराध के बजाय मदद लेने की सलाह दी है।

यह घटना एक बार फिर इस सवाल को उठाती है कि आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव किस तरह परिवारों को तबाह कर सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या

This will close in 0 seconds