Advertisement Carousel
International

Bangladesh Plane Crash: ढाका में स्कूल की बिल्डिंग पर गिरा एयरफोर्स का विमान, एक की मौत, कई घायल

Bangladesh Plane Crash

द लोकतंत्र: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक एफ-7 ट्रेनर विमान (F-7 Trainer Jet) अचानक एक स्कूल की बिल्डिंग पर क्रैश हो गया। हादसे के समय स्कूल में पढ़ाई चल रही थी और बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक और अभिभावक वहां मौजूद थे।

यह दर्दनाक हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाके की आवाज के साथ ही लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही मिनटों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पूरे इलाके में धुआं और आग की लपटें फैल गईं।

कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एफ-7 विमान बहुत नीची उड़ान भर रहा था और अचानक संतुलन खो बैठा। पहले वह नारियल के पेड़ों से टकराया, फिर एक कॉलेज की बिल्डिंग से टकराकर पास ही स्थित एक स्कूल की इमारत पर क्रैश हो गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई।

घटना स्थल पर मौजूद एक अभिभावक ने बताया, “हम अपने बच्चों के लिए बाहर इंतज़ार कर रहे थे, तभी एक जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही सेकंड में आग की लपटें स्कूल से उठने लगीं।”

रेस्क्यू ऑपरेशन और नुकसान का आकलन:
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं लेकिन तेज आग और धुएं के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है। अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है।

पायलट की स्थिति के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि पायलट इजेक्ट कर पाया या नहीं।

स्कूल में मची अफरातफरी:
हादसे के वक्त स्कूल में सैकड़ों बच्चे मौजूद थे। हालांकि कुछ बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन कई अभी भी फंसे हो सकते हैं। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोग बच्चों को बाहर निकालने में जुटे हैं।

सरकार की प्रतिक्रिया और जांच के आदेश:
बांग्लादेश सरकार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और ब्लैक बॉक्स की खोज शुरू कर दी गई है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम

This will close in 0 seconds