Advertisement Carousel
International

Google Big Sleep ने पकड़ीं 20 गंभीर कमजोरियां, DeepMind और Project Zero की AI से बड़ा खुलासा

द लोकतंत्र: गूगल की नई एआई टेक्नोलॉजी Big Sleep ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है। अपनी पहली ही टेस्टिंग में इस सिस्टम ने 20 ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर वल्नरेबिलिटीज (कमजोरियों) की पहचान की है। इस बात की जानकारी Google की सिक्योरिटी वाइस प्रेसिडेंट Heather Adkins ने सोमवार को X (पहले ट्विटर) पर दी।

क्या है Big Sleep?
Big Sleep एक LLM (Large Language Model) आधारित वल्नरेबिलिटी रिसर्च टूल है जिसे Google की दो टीमों ने मिलकर तैयार किया है:
DeepMind (AI डिवीजन)
Project Zero (हैकर्स की एलिट टीम)

इस एआई टूल का मकसद कोड स्कैनिंग के ज़रिए सुरक्षा में मौजूद खामियों को पहचानना है, जो इंसानी नजर से अक्सर छूट जाती हैं।

किन सॉफ्टवेयर में मिलीं कमजोरियां?
Heather Adkins ने बताया कि जिन ओपन सोर्स टूल्स में खामियां मिली हैं, उनमें प्रमुख हैं:
FFmpeg: ऑडियो और वीडियो प्रोसेसिंग के लिए पॉपुलर लाइब्रेरी
ImageMagick: इमेज एडिटिंग और कन्वर्जन टूल

इन दोनों टूल्स का उपयोग दुनियाभर में लाखों वेबसाइट्स, एप्स और सिस्टम में होता है, जिससे इनकी सुरक्षा में आई कोई भी कमी बड़े स्तर पर असर डाल सकती है।

Big Sleep का काम करने का तरीका
Big Sleep एक एजेंट की तरह काम करता है, जो कोड को स्कैन कर उसमें मौजूद सिक्योरिटी लूपहोल्स को पहचानता है। इसके बाद वह रिपोर्ट तैयार करता है जिसमें हर वल्नरेबिलिटी की डिटेल शामिल होती है।

Google इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट Royal Hansen ने भी इस पर X पोस्ट किया और बताया कि Big Sleep के शुरुआती नतीजे काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने वल्नरेबिलिटी की लिस्ट भी शेयर की है जिसे उनके पोस्ट से एक्सेस किया जा सकता है।

आगे क्या?
अब तक यह साफ नहीं है कि इन वल्नरेबिलिटीज को पूरी तरह से पैच या फिक्स किया गया है या नहीं। और यह भी नहीं बताया गया कि इन कमजोरियों का दुष्प्रभाव किस स्तर तक हो सकता था। लेकिन Big Sleep की यह रिपोर्ट यह साफ संकेत देती है कि एआई अब केवल चैटबॉट तक सीमित नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा का एक प्रमुख हथियार बन सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम

This will close in 0 seconds