Advertisement Carousel
International

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में यात्रियों से पहचान पूछकर 9 की गोली मारकर हत्या

बलूचिस्तान में यात्रियों से पहचान पूछकर 9 की गोली मारकर हत्या

द लोकतंत्र: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें 9 यात्रियों को गोली मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना प्रांत के अशांत क्षेत्र झोब में नेशनल हाईवे पर हुई, जब एक चलती बस को बंदूकधारियों ने रोका और यात्रियों से उनकी पहचान पूछने के बाद चुनकर हत्या कर दी।

क्वेटा से लाहौर जा रही थी बस
बताया गया है कि यह बस बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से पंजाब के लाहौर जा रही थी। बस में सवार सभी मृतक यात्री पंजाब के विभिन्न जिलों से थे। झोब के असिस्टेंट कमिश्नर नावेद आलम के अनुसार, सशस्त्र हमलावरों ने बस को रोककर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी और उसके बाद 9 लोगों को गोलियों से भून डाला।

“सभी को पहचान के आधार पर मार दिया गया” – अधिकारी
नावेद आलम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, “यह सुनियोजित हमला था। यात्रियों को बस से उतारा गया और नाम व पहचान पूछकर हत्या की गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।”

अब तक किसी संगठन ने नहीं ली ज़िम्मेदारी
अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन संदेह की सुई बलूच उग्रवादी संगठनों की ओर जा रही है। बलूचिस्तान लंबे समय से उग्रवाद और अलगाववादी आंदोलनों का गढ़ रहा है, जहां इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

सरकारी प्रतिक्रिया: “यह एक आतंकी हरकत है”
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले को आतंकवादी घटना करार देते हुए कहा, “आतंकियों ने यात्रियों को बस से उतारा और फिर पहचान पूछकर 9 मासूमों की निर्मम हत्या कर दी।”
उन्होंने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।

बलूच संगठनों का रहा है हिंसक इतिहास
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। उस घटना में 400 से ज्यादा यात्री और कुछ सैन्यकर्मी बंधक बनाए गए थे। साथ ही बीते कुछ दिनों में क्वेटा और मस्तुंग में भी बंदूकधारियों के हमले की खबरें सामने आई थीं, जिन्हें सरकार ने विफल करने का दावा किया है।

जांच जारी, आतंकी मॉड्यूल की तलाश
झोब हमले के बाद पाकिस्तान सरकार और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम

This will close in 0 seconds