Advertisement Carousel
International

इराक शॉपिंग मॉल फायर: Iraq Mall Fire में 50 की मौत, दर्जनों घायल और कई लापता

Iraq-mall-fire

द लोकतंत्र: इराक के पूर्वी हिस्से में स्थित अल-कुट शहर एक भयावह हादसे का गवाह बना, जहां एक बड़े शॉपिंग मॉल में अचानक भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हैं और कई अब भी लापता हैं। घटना की पुष्टि वसित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही ने आधिकारिक इराकी न्यूज़ एजेंसी (INA) से की है।

हाल ही में शुरू हुआ था मॉल का संचालन
जानकारी के अनुसार, अल-कुट में यह हाइपर मॉल महज पांच दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था। आग लगने के कारणों की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार आग सबसे पहले मॉल की पहली मंजिल पर लगी और फिर कुछ ही समय में पूरे भवन में फैल गई।

फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हो चुकी थी तबाही
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी थी। मॉल की संरचना और अत्यधिक भीड़ के चलते फायर ब्रिगेड को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस भीषण आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मॉल पूरी तरह से आग की चपेट में दिख रहा है और काले धुएं के गुबार आसमान में उठते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर काफी आक्रोश है और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए जा रहे हैं।

राहत कार्य जारी, मॉल मालिकों पर हो सकता है एक्शन
प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल के आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है और प्रभावितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। कई शवों की हालत इतनी खराब है कि उनकी पहचान भी मुश्किल हो रही है। प्रशासन मॉल के मालिकों और संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

क्या कहता है यह हादसा?
यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या इमारतों के सुरक्षा मानकों का पालन ठीक से किया जा रहा है? शुरुआती संकेतों से लगता है कि मॉल में फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर खामियां थीं। इस हादसे ने इराक के नागरिकों और सरकार दोनों के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम

This will close in 0 seconds