Advertisement Carousel
International

Judge Frank Caprio Death: ‘दुनिया के सबसे प्यारे जज’ फ्रैंक कैप्रियो का 88 साल की उम्र में निधन

the loktantra

द लोकतंत्र: अमेरिका के मशहूर जज फ्रैंक कैप्रियो (Judge Frank Caprio), जिन्हें लोग “दुनिया का सबसे प्यारा जज” कहते थे, अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया, जिसकी जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर साझा की।

करुणा और विनम्रता से जीता लोगों का दिल
फ्रैंक कैप्रियो का नाम उस दौर में इंटरनेट सेंसेशन बना, जब उनका कोर्टरूम रियलिटी शो “Caught in Providence” दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ। इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और इसमें वो ट्रैफिक नियम उल्लंघन या छोटे-मोटे अपराधों के मामलों की सुनवाई करते थे।

जज कैप्रियो की खासियत यह थी कि वह हमेशा करुणा और सहानुभूति से फैसले सुनाते थे। कई बार वे संघर्ष कर रहे परिवारों से जुर्माना माफ कर देते थे। खास बात यह थी कि वे बच्चों से अपने माता-पिता के मामले में फैसला दिलवाने के लिए कहते, जिससे कोर्ट का माहौल बेहद मानवीय और भावुक हो जाता था।

सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
जज कैप्रियो के फैसलों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे। लोग उन्हें “दुनिया का सबसे अच्छा जज” कहते थे क्योंकि उनके निर्णय कानून से आगे जाकर इंसानियत की मिसाल पेश करते थे।

लंबा करियर और साधारण शुरुआत
1936 में जन्मे फ्रैंक कैप्रियो रोड आइलैंड के प्रोविडेंस में पले-बढ़े। जज बनने से पहले उन्होंने जूते चमकाने और अखबार बांटने जैसे छोटे-मोटे काम किए। उन्होंने शिक्षक के रूप में करियर की शुरुआत की और बाद में बोस्टन के सफोल्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई पूरी की।

1985 से लेकर 2023 तक उन्होंने प्रोविडेंस के नगरपालिका न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। अपने चार दशक लंबे करियर में वे हमेशा न्याय के मानवीय पक्ष को सामने लाने के लिए याद किए जाते रहेंगे।

दुनिया को छोड़ गए लेकिन यादों में रहेंगे
फ्रैंक कैप्रियो के निधन की खबर से उनके प्रशंसकों में गहरा शोक है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके करुणामयी स्वभाव को याद कर रहे हैं। निश्चित रूप से वे केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए इंसाफ और इंसानियत के प्रतीक बन गए थे।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम

This will close in 0 seconds