Advertisement Carousel
International

North Korean Hackers ने ChatGPT का दुरुपयोग कर इस देश पर किया फिशिंग अटैक

the loktantra

द लोकतंत्र: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के फायदों के साथ-साथ इसके गलत इस्तेमाल के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के हैकरों ने साउथ कोरिया पर साइबर हमला करने के लिए ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल किया। साउथ कोरिया की एक साइबर सिक्योरिटी फर्म के अनुसार, हैकर्स ने AI टूल की मदद से साउथ कोरियाई सेना का फर्जी आईडी कार्ड तैयार किया और इसका इस्तेमाल फिशिंग अटैक में किया।

सिक्योरिटी फर्म ने बताया कि इस फर्जी आईडी कार्ड ने फिशिंग अटैक के पीछे छिपे फर्जीवाड़े को पकड़ना मुश्किल बना दिया। हैकर्स ने ऐसे ईमेल भेजे, जिनके लिंक साउथ कोरिया की सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आधिकारिक URLs जैसे दिखते थे। इन ईमेल्स को पत्रकारों, शोधकर्ताओं और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर भेजा गया।

Kimsuky ग्रुप पर शक

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले के पीछे Kimsuky नामक हैकर ग्रुप का हाथ है। यह नॉर्थ कोरिया का साइबर जासूसी नेटवर्क है, जो पहले भी साउथ कोरिया और अन्य देशों पर साइबर हमलों में शामिल रहा है। 2020 में अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने एक एडवाइजरी में बताया था कि Kimsuky को नॉर्थ कोरिया के शासकों ने दुनियाभर से खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का काम सौंपा है।

AI से नई रणनीतियां

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह घटना दिखाती है कि साइबर अपराधी अब AI टूल्स का इस्तेमाल केवल हमलों के लिए ही नहीं, बल्कि पहचान छिपाने और दस्तावेज़ तैयार करने के लिए भी कर रहे हैं। हाल ही में टेक कंपनी Anthropic ने बताया कि नॉर्थ कोरिया के कुछ हैकर्स AI की मदद से अमेरिकी कंपनियों में नौकरी हासिल कर रहे हैं। वे फर्जी रेज्यूमे और कवर लेटर तैयार कर भर्ती प्रक्रिया में सफल हो रहे हैं।

OpenAI ने इस साल फरवरी में खुलासा किया था कि उसने नॉर्थ कोरिया से जुड़े कई अकाउंट्स सस्पेंड किए हैं। ये अकाउंट्स AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल फर्जी रेज्यूमे, सोशल मीडिया पोस्ट और अन्य दस्तावेज़ तैयार करने के लिए कर रहे थे।

बढ़ते खतरे

साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि AI टूल्स के दुरुपयोग पर सख्त निगरानी जरूरी है। सरकारों और कंपनियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल मजबूत करने होंगे, ताकि ऐसे फिशिंग अटैक से संवेदनशील डेटा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बचाया जा सके।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम