Advertisement Carousel
International

Russia Plane Crash 2025: रूस में पैसेंजर प्लेन हादसा, 50 लोगों की मौत की आशंका

Russia Plane Crash 2025

द लोकतंत्र: रूस के अमूर क्षेत्र में गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जिसमें करीब 50 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। रॉयटर्स और अन्य रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंगारा एयरलाइंस का An-24 पैसेंजर प्लेन, जो टिंडा शहर की ओर जा रहा था, लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे के वक्त विमान में कुल 50 लोग सवार थे, जिनमें पांच बच्चे और छह क्रू मेंबर शामिल थे।

टिंडा एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने की पहली कोशिश नाकाम रही। इसके बाद पायलट ने दोबारा लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया और विमान लापता हो गया। बाद में रेस्क्यू टीम को प्लेन का मलबा जलता हुआ मिला। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि खराब मौसम और पायलट की गलती मिलकर इस हादसे की वजह बने।

इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन लैंडिंग की दूसरी कोशिश में था और घने कोहरे व खराब विजिबिलिटी की वजह से पायलट को रनवे दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान विमान क्रैश हो गया। बताया गया है कि विमान लगभग 50 साल पुराना था और 1976 में निर्मित हुआ था।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें हेलीकॉप्टर की मदद से मलबा खोज रही थीं, तभी प्लेन के अगले हिस्से से धुआं उठता दिखा। इसके बाद टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन 50 में से किसी के भी जीवित बचने की पुष्टि नहीं हुई है।

टिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या तकनीकी खराबी, मौसम, या पायलट की त्रुटि जिम्मेदार थी। अंगारा एयरलाइंस और रूसी एविएशन अथॉरिटी की संयुक्त टीम हादसे की तह में जाने की कोशिश कर रही है।

यह हादसा एक बार फिर रूस के पुराने विमानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। An-24 मॉडल पहले भी कई हादसों का शिकार हो चुका है और इसे अब धीरे-धीरे सेवा से हटाया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के पुराने विमानों को नियमित रूप से जांच और अपडेट की सख्त जरूरत है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Maryam Nawaz Sharif
International News

मरियम नवाज और UAE राष्ट्रपति ने मिलाया हाथ, पाकिस्तान में मचा बवाल

द लोकतंत्र : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी
Los Angeles Wildfire
International News

अमेरिका: कैलिफ़ोर्निया में भीषण आग का कहर, 5 की मौत, हजारों घर राख

द लोकतंत्र : अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में लगी भयावह आग ने इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में अपना नाम

This will close in 0 seconds