द लोकतंत्र: हर साल 1 अगस्त को गर्लफ्रेंड डे के रूप में मनाया जाता है। यह दिन खास तौर पर प्रेम में डूबी उन लड़कियों और महिलाओं को समर्पित होता है जो किसी की जिंदगी में बतौर गर्लफ्रेंड एक खास जगह रखती हैं। इस दिन लोग अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील कराने के लिए तरह-तरह के तोहफे देते हैं। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ यूनिक और यादगार गिफ्ट देना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आइडियाज आपकी मदद कर सकते हैं।
किताबें : एक दिल से दिया गया तोहफा
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को किताबें पढ़ने का शौक है, तो यह उसके लिए सबसे बढ़िया तोहफा हो सकता है। किताबें ऐसा तोहफा हैं, जो न सिर्फ उसकी सोच को समृद्ध करेंगी बल्कि हर बार जब वह किताब खोलेगी, तो आपको जरूर याद करेगी। आप उसके पसंदीदा लेखक की किताब, कोई रोमांटिक नॉवेल, मोटिवेशनल बुक या फिर बुक सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड लेटर और बुकमार्क
कभी-कभी एक हैंडरिटन लेटर, एक सादा बुकमार्क भी किसी महंगे गिफ्ट से ज़्यादा इमोशन जुड़ा होता है। आप अपनी भावनाओं को एक सुंदर लेटर में लिखें और एक बुकमार्क पर कोई प्यार भरा कोट लिखवाएं।
डिजिटल गिफ्ट्स : ऑडियोबुक और ई-बुक सब्सक्रिप्शन
अगर आपकी गर्लफ्रेंड टेक-सेवी है, तो उसे Kindle Unlimited या Audible सब्सक्रिप्शन देना एक शानदार विकल्प होगा। इससे वो कहीं भी, कभी भी किताबों का आनंद ले सकती है।
कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स
किताबों के साथ आप एक पर्सनलाइज्ड कॉफी मग, कैंडल, डायरी या फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं। इन गिफ्ट्स में आपका निजी टच होगा, जो किसी भी तोहफे को खास बना देता है।
गर्लफ्रेंड डे के दिन आप चाहे कितने भी महंगे तोहफे क्यों न दें, लेकिन जो गिफ्ट सबसे ज्यादा असर छोड़ता है, वो है आपका साथ और समय। इस दिन अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर अगर आप पूरी तवज्जो के साथ अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताते हैं, तो वही पल उनके लिए सबसे यादगार और कीमती बन जाएगा।