द लोकतंत्र : सोशल मीडिया की दुनिया जितनी ग्लैमरस दिखती है, उतनी ही जल्दी यहाँ विवाद भी पैदा हो जाते हैं। आज के दौर में इन्फ्लुएंसर्स अक्सर अपने वीडियो के चक्कर में लोगों के निशाने पर आ जाते हैं। ताज़ा मामला मशहूर कंटेंट क्रिएटर अमूल्य रतन का है, जो अपने एक वीडियो की वजह से इंटरनेट पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
अमूल्य के एक छोटे से कमेंट ने सोशल मीडिया पर ‘पब्लिक स्पेस’ और ‘इन्फ्लुएंसर कल्चर’ को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या था वो वीडियो जिस पर इतना हंगामा मचा हुआ है।
क्या है पूरा विवाद?
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अमूल्य रतन एक पब्लिक प्लेस पर अपना ‘आउटफिट चेक’ वीडियो शूट कर रही थीं। वीडियो के दौरान एक शख्स उनके पीछे से सामान्य तरीके से गुजर गया। इस बात पर अमूल्य भड़क गईं और उन्होंने उस शख्स पर उनका वीडियो खराब करने का आरोप लगा दिया।
अमूल्य ने वीडियो में ‘जीरो सिविक सेंस’ (Zero Civic Sense) और ‘एंटाइटेलमेंट’ (Entitlement) जैसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने अमूल्य को ही आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पब्लिक प्लेस किसी की जागीर नहीं है और इन्फ्लुएंसर्स को दूसरों की आजादी का सम्मान करना चाहिए।
कौन हैं अमूल्य रतन?
अमूल्य रतन सोशल मीडिया का एक जाना-माना चेहरा हैं।
- उम्र और करियर: महज 21 साल की अमूल्य का जन्म 9 जुलाई 2004 को हुआ था। वह मुख्य रूप से फैशन, मेकअप और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं।
- फॉलोअर्स: इंस्टाग्राम पर उनके 4.6 मिलियन (46 लाख) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कम उम्र में मिली इस लोकप्रियता ने उन्हें युवाओं के बीच काफी मशहूर बना दिया है।
विवाद बढ़ा तो दी सफाई
लगातार मिल रही धमकियों और आलोचनाओं के बाद अमूल्य ने एक नया वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “मेरा वीडियो गलत तरीके से लिया जा रहा है। उस दिन मुझे बार-बार अपनी जगह बदलनी पड़ रही थी क्योंकि कई लोग बार-बार फ्रेम में आ रहे थे, जिससे मैं परेशान हो गई थी।”
अमूल्य ने स्वीकार किया कि उनके शब्दों का चुनाव बेहतर हो सकता था। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, “अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे दुख है। मैं इसे एक सीख की तरह ले रही हूँ।” साथ ही उन्होंने सवाल भी उठाया कि क्या एक गलती के लिए उन्हें इतनी नफरत और धमकियां मिलनी चाहिए?
यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि डिजिटल दुनिया में इन्फ्लुएंसर्स की एक छोटी सी बात भी बड़ा विवाद खड़ा कर सकती है। साथ ही, यह सार्वजनिक जगहों पर वीडियो बनाने की सीमाओं पर भी सोचने पर मजबूर करती है।

