द लोकतंत्र : हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा हमेशा चमकदार और बेदाग दिखे। इसके लिए कई बार महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट का सहारा लिया जाता है, लेकिन इनसे मिलने वाला ग्लो कुछ समय बाद खत्म हो जाता है। वहीं, कुछ प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आजकल महिलाएं फिर से घरेलू नुस्खों की तरफ लौट रही हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय हैं हल्दी और बेसन के फेस पैक।
हल्दी का फेस पैक: दाग-धब्बों और टैनिंग के लिए फायदेमंद
हल्दी में प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, जिससे समय से पहले झुर्रियां नहीं आतीं। हल्दी स्किन को अंदर से रिपेयर करती है, दाग-धब्बे हटाने और टैनिंग कम करने में मदद करती है।
अगर आपकी स्किन डल लग रही है या चेहरे पर पिंपल्स के निशान हैं, तो हल्दी का फेस पैक एक नेचुरल ट्रीटमेंट की तरह काम करेगा। हल्दी में दूध या गुलाबजल मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाने से त्वचा में धीरे-धीरे नेचुरल ब्राइटनेस आती है।
बेसन का फेस पैक: इंस्टेंट ग्लो और डीप क्लींजिंग
बेसन एक नेचुरल क्लींजर है, जो चेहरे से गंदगी, ऑयल और डेड स्किन हटाकर स्किन को तुरंत चमकदार बनाता है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह काफी असरदार है क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब कर देता है। बेसन में नींबू का रस या दही मिलाकर लगाने से पोर्स गहराई से साफ होते हैं और त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है।
अगर आपको किसी खास मौके पर तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग लुक चाहिए, तो बेसन का फेस पैक सबसे अच्छा ऑप्शन है।
कौन सा बेहतर है – हल्दी या बेसन?
अगर बात इंस्टेंट ग्लो की हो, तो बेसन का फेस पैक ज्यादा असरदार है क्योंकि यह चेहरे की गंदगी को तुरंत साफ करता है और स्किन को रिफ्रेश लुक देता है।
वहीं, हल्दी का फेस पैक लंबे समय तक असर दिखाता है। यह धीरे-धीरे स्किन की रंगत निखारता है, पिंपल्स को रोकता है और दाग-धब्बों को कम करता है।
अगर आपको किसी पार्टी या फंक्शन से पहले फौरन ग्लो चाहिए, तो बेसन चुनें।
और अगर आप लॉन्ग टर्म स्किन हेल्थ और नैचुरल ब्राइटनेस चाहती हैं, तो हल्दी आपके लिए परफेक्ट है।
Natural Tip:
हफ्ते में एक दिन हल्दी फेस पैक और एक दिन बेसन फेस पैक लगाने से स्किन में गहराई से निखार आता है और चेहरा हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग बना रहता है।