Advertisement Carousel
Local News

गोरखपुर में लगने जा रहा है बड़ा रोजगार मेला, यूएई और ओमान में नौकरी पाने का भी अवसर

A major job fair is going to be held in Gorakhpur, with opportunities to get jobs in UAE and Oman.

द लोकतंत्र/ देवरिया : बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है ‘निःशुल्क रोजगार महाकुंभ – 2025’, जिसका आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर में किया जा रहा है। यह दो दिवसीय रोजगार मेला भारत सरकार और उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

10,655 से अधिक पदों पर भर्ती के अवसर

जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने जानकारी दी कि इस रोजगार महाकुंभ में 10,655 से अधिक पदों पर भर्ती के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन एवं सहायक निदेशक (सेवायोजन), गोरखपुर मंडल के समन्वय में किया जा रहा है।

इस मेगा रोजगार मेले में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भाग लेंगी। खास बात यह है कि इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन के अवसर भी युवाओं को मिलेंगे। विदेशी कंपनियों में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को ₹24,000 से ₹1,20,769 तक मासिक वेतन मिलने की संभावना है।

विभिन्न ट्रेड्स में निकली नौकरियाँ

महाकुंभ में उपलब्ध प्रमुख पदों में कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर (रिगिंग), मोबाइल पंप ऑपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन (सिविल), हैवी ड्राइवर/बस चालक, शटरिंग कारपेंटर, टेक्निकल क्लर्क और कंस्ट्रक्शन हेल्पर शामिल हैं। इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यताओं और कौशल की आवश्यकता होगी, जिससे हर स्तर के अभ्यर्थियों को रोजगार का अवसर मिल सके।

रोजगार महाकुंभ से संबंधित सभी रिक्तियां ‘रोजगार संगम पोर्टल’ (rojgaarsangam.up.gov.in) पर उपलब्ध कराई गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद निर्धारित तिथि को उन्हें एमएमएमयूटी, गोरखपुर पहुंचकर साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है, बल्कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं को जोड़ना भी है। अधिकारियों का कहना है कि इस रोजगार महाकुंभ से हजारों परिवारों को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश में रोजगार सृजन की रफ्तार और तेज होगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह