द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। बीते माह जून में भी 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। ये तबादले प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में किए गए थे। आज योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। 10 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। वहीं, बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया है।
एसपी सीतापुर रहे सुशील चंद्रभान को प्रभाकर चौधरी की जगह एसएसपी बरेली की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के भेजा गया है। मिर्जापुर एसपी संतोष मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम बनाया गया है। कन्नौज के एसपी कुंअर अनुपम सिंह को एसपी अमरोहा बना कर भेजा गया है। विनीत जायसवाल को चंदौली का एसपी और मिर्जापुर के नए एसपी के रूप में अभिनंदन ज्वाइन करेंगे। मोहम्मद मुस्ताक को एसपी ललितपुर और अमित कुमार आनंद को एसपी कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है।
14 आईपीएस अफसरों के तबादले
यह भी पढ़ें : सपा प्रवक्ता मनीष सिंह बोले – मणिपुर पर पीएम मोदी की चुप्पी उनकी नाकामी बयान कर रही है
आदित्य लांगेह को एसपी जीआरपी आगरा बनाया गया है। अभिषेक अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर और कुलदीप सिंह गुनावत को एसपी संभल बनाकर भेजा गया है। वहीं चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल का तबादला कर उन्हें एसपी बांदा बनाया गया है।