द लोकतंत्र: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के घर छापेमारी की। इस दौरान टीम को लगभग 40 लाख रुपये कैश, जले हुए नोट, करोड़ों की संपत्ति के कागजात और महंगे गहने-घड़ियां बरामद हुईं।
छापेमारी की पूरी कार्रवाई
यह कार्रवाई पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर हुई। आरोप है कि इंजीनियर ने अपनी पत्नी की मदद से बड़ी मात्रा में 500 रुपये के नोट जलाकर नष्ट करने की कोशिश की। देर रात डेढ़ बजे से सुबह 5 बजे तक EOU की टीम घर के गेट के बाहर इंतजार करती रही, जबकि अंदर लाखों के नोट जलाए जाते रहे। राख को शौचालय में डालकर फ्लश कर दिया गया।
सुबह जैसे ही टीम घर में दाखिल हुई, तो हैरान कर देने वाले खुलासे सामने आए। पानी की टंकी और किचन के अपशिष्ट पाइप से नकदी भरे पॉलिथीन बरामद किए गए।
बरामदगी में क्या-क्या मिला?
40 लाख रुपये कैश (जिसमें बड़ी संख्या में अधजले नोट भी शामिल)
20 लाख रुपये के जेवरात (सोना-चांदी)
महंगी घड़ियां जिनकी कीमत डेढ़ लाख से लेकर 6 लाख रुपये तक बताई जा रही है
कई जमीन के कागजात और बैंक डिपॉजिट स्लिप
तीन नए आईफोन
EOU ने मौके पर FSL टीम को बुलाकर जले हुए नोटों की जांच कराई। वहीं, नगर निगम की टीम को शौचालय से अधजले नोट निकालने के लिए बुलाया गया।
पत्नी की तबीयत बिगड़ी
छापेमारी के दौरान अभियंता की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार, जांच और पूछताछ के बीच उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
भ्रष्टाचार पर बड़ा वार
यह पूरी कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति (DA Case) से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर के पास नौकरी की आय से कई गुना अधिक संपत्ति है। EOU की टीम अब उनकी जमीन, बैंक खाते और अन्य संपत्ति का ब्यौरा खंगाल रही है।
इस रेड ने बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।