Advertisement Carousel
Crime Local News

चंदन मिश्रा हत्याकांड: आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दो शूटर घायल

चंदन मिश्रा हत्याकांड

द लोकतंत्र: चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर बिहार पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल दो शॉर्प शूटरों को गोली लगी है। दोनों घायल अपराधियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि भोजपुर जिले में चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े दो शार्प शूटर छिपे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों शूटर रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह घायल हो गए।

पुलिस का दावा है कि ये दोनों आरोपी पटना के पारस हॉस्पिटल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त मौजूद थे और हत्या को अंजाम देने वालों में शामिल थे।

पहले कोलकाता से भी हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले इस हत्याकांड से जुड़े पांच आरोपियों को कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये पांचों आरोपी मुख्य अपराधियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट दे रहे थे। शनिवार सुबह करीब 5:38 बजे की गई छापेमारी में न्यू टाउन के एक आवासीय परिसर के दो फ्लैटों से चार लोगों को पकड़ा गया, जबकि एक आरोपी को बाहर से गिरफ्तार किया गया।

फुटेज और कॉल डिटेल्स से मिल रहे अहम सुराग
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हत्या के बाद मुख्य आरोपी एक सफेद कार में फरार हुए थे, जिसे बसंती हाईवे के जरिए तीन अलग-अलग पुलिस थानों के क्षेत्र से गुजरते हुए देखा गया था। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों की कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट्स खंगाल रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि घायल आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश भी तेज़ कर दी गई है। इस मुठभेड़ से साफ है कि बिहार पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस को सुलझाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या

This will close in 0 seconds