द लोकतंत्र/ देवरिया : रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र मिठाइयों और दुग्ध उत्पादों में मिलावट की आशंका को देखते हुए देवरिया जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई 4 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी देवरिया के निर्देश पर की गई। अभियान का नेतृत्व देवरिया के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र ने किया। विशेष प्रवर्तन दल ने बरहज, सदर तहसील और देवरिया नगर क्षेत्र में मिठाई विक्रेताओं और डेयरी उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर जांच की।
छापेमारी के दौरान भलुअनी बाजार (बरहज) में स्थित मिठाई दुकानों से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बूंदी के लड्डू और छेना मिठाई सहित कुल तीन खाद्य उत्पादों के नमूने एकत्र किए। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों प्रेमचंद्र, नेहा त्रिपाठी और श्रीराम यादव द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
उत्पादों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया
देवरिया नगर पालिका क्षेत्र में भी अभियान चलाया गया, जहां पेड़ा, गुलाब जामुन और बूंदी के लड्डू के नमूने अलग-अलग प्रतिष्ठानों से लिए गए। वहीं, सदर तहसील क्षेत्र में घनश्याम वर्मा और राजू पाल की टीम ने रसगुल्ला, बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू और कलाकंद के नमूने एकत्रित किए। इन सभी उत्पादों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
इस एकदिवसीय विशेष जांच अभियान के दौरान कुल छह प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, जिनमें सात बार निरीक्षण किया गया और कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। ये नमूने अब जांच प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित विक्रेताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मिलावटी मिठाइयों पर सख्ती, सुरक्षित रक्षाबंधन की दिशा में बड़ा कदम
खाद्य सुरक्षा विभाग की यह पहल त्योहारों के मौसम में आम नागरिकों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर जब मिठाइयों की मांग सबसे अधिक होती है, ऐसे समय में मिलावटी उत्पाद न केवल सेहत के लिए घातक साबित हो सकते हैं, बल्कि त्योहार की खुशियों को भी फीका कर सकते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने समय रहते कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि बाजार में जो भी मिठाई या दूध उत्पाद बिक रहे हैं, वे खाद्य मानकों पर खरे उतरें।