द लोकतंत्र/ देवरिया : देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को केंद्र सरकार की ओर से विशेष आमंत्रण मिला है। वे आगामी 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग में आयोजित विकसित भारत परिकल्पना स्ट्रेटजी रूम की बैठक में शामिल होंगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की विकास रणनीतियों पर विचार-विमर्श कर ठोस रूपरेखा तैयार की जाएगी।
नीति आयोग में आयोजित यह सम्मेलन देश के वरिष्ठ नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों का साझा मंच होगा। इसमें डाटा-आधारित नीति निर्माण, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। यही विमर्श विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में अहम साबित होगा। इस दौरान दिव्या मित्तल अपने प्रशासनिक अनुभवों और नवाचारों को प्रस्तुत करेंगी।
IAS दिव्या मित्तल के नाम कई उल्लेखनीय काम
बता दें, दिव्या मित्तल प्रदेश की एकमात्र जिलाधिकारी हैं जिन्हें इस राष्ट्रीय मंच पर आमंत्रित किया गया है। इससे पहले भी दिसंबर 2024 में उन्हें पूरे प्रदेश से चुनकर चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भेजा गया था, जहाँ उन्होंने अपने नवाचार और प्रशासनिक अनुभव साझा किए थे।
आईआईटी दिल्ली और आईआईएम बेंगलुरु से शिक्षा प्राप्त दिव्या मित्तल ने आईएएस अधिकारी के रूप में कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में योगदान दिया है। डेटा आधारित कार्यशैली अपनाकर उन्होंने जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है।
वहीं, देवरिया की जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने कई उल्लेखनीय पहलें की हैं। महिला सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल सुविधा का विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती जैसे क्षेत्रों में उनके प्रयासों ने आमजन को सीधा लाभ पहुँचाया है। उनके नेतृत्व में लागू की गई योजनाएँ न केवल कारगर रहीं बल्कि प्रशासनिक कार्यशैली में पारदर्शिता और दक्षता का भी उदाहरण बनीं।