द लोकतंत्र : देवरिया में बीते 22 दिनों से चल रहा अधिवक्ताओं का संघर्ष आज जीत गया। देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह को हटाकर दिव्या मित्तल को ज़िलाधिकारी देवरिया बनाया गया है। वहीं डीएम अखंड प्रताप सिंह को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राज्य ग्रामीण सड़क प्राधिकरण बनाया गया है। बता दें, बीते माह डीएम अखंड प्रताप सिंह द्वारा अधिवक्ताओं के साथ अपने कार्यालय कक्ष में दुर्व्यवहार किया गया था। जिससे नाराज़ अधिवक्ताओं ने डीएम के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था। अधिवक्ताओं ने डीएम देवरिया पर कई आरोप लगाये थे और डीएम के भ्रष्ट आचरण की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की थी जिसके बाद आज देर रात डीएम का तबादला कर दिया गया।
देवरिया सहित इन ज़िलों के बदले डीएम
बता दें, देवरिया के अलावा बदायूं, औरैया, सोनभद्र और अयोध्या के जिलाधिकारी बदल दिये गए हैं। एलडीए के VC इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का जिलाधिकारी बनाया गया है। अयोध्या का डीएम चंद्र विजय सिंह को बनाया गया है। श्रीमती निधि श्रीवास्तव को ज़िलाधिकारी बदायूँ की ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं बद्रीनाथ सिंह को डीएम सोनभद्र बनाया गया है।
22 दिन से डीएम के खिलाफ अधिवक्ता थे लामबंद
बता दें, बीते जून में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक पैनल ज़िलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के पास किसी कार्य से गया हुआ था। जहां ज़िलाधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें अपमानित किया गया जिसके बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने ज़िलाधिकारी देवरिया के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर गये और लगातार 22 दिनों तक अधिवक्ताओं ने ज़िलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के तबादले की माँग को लेकर हड़तालरत थे। कल, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर भी अधिवक्ताओं के समर्थन में जनपद में पहुँचे थे और उन्होंने अधिवक्ताओं की माँग को जायज़ ठहराया।
दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा, देवरिया बार भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने में अनुकरणीय है। वर्ष 1999 में जब मैं देवरिया में बतौर एसपी तैनात था, उस समय भी अधिवक्ताओं ने तत्कालीन जिला जज एमएल शर्मा के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। मैंने अपने स्तर से जांच कराई तो पाया कि देवरिया के अधिवक्ता सही हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी थी कि किसी भी अधिवक्ता का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
डीएम अयोध्या और हनुमानगढ़ी महंत राजूदास में हुई थी नोकझोक
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास और अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार के बीच तीखी नोकझोक हुई थी। फैजाबाद लोकसभा सीट पर हार की समीक्षा बैठक के दौरान सरयू अतिथि भवन में राजूदास ने अयोध्या की हार का ठीकरा डीएम पर फोड़ दिया था जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई थी। उपस्थित मंत्रियों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया। बहस के बाद DM मीटिंग छोड़कर चले गए थे। डीएम से बहस के बाद महंत राजूदास की सुरक्षा हटा ली गई थी।
यह भी पढ़ें : नहीं चला मोदी मैजिक, 2 सीटों पर सिमटकर रह गई बीजेपी; INDIA अलायंस का शानदार रहा प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक़ इस संदर्भ में महंत राजू दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी और डीएम अयोध्या की शिकायत की थी। जिसकी वजह से आज हुए तबादले में ज़िलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार को वहाँ से हटाकर प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, आगरा बना दिया गया।