Advertisement Carousel
Deoria News

देवरिया डिपो में संविदा चालकों की भर्ती शुरू, 10 अक्टूबर से होगा चयन अभियान

Recruitment of contract drivers begins at Deoria depot; selection drive to begin on October 10

द लोकतंत्र/ देवरिया : उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम, देवरिया डिपो में संविदा चालकों के पद पर भर्ती प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होने जा रही है। परिवहन निगम द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, देवरिया डिपो में रिक्त संविदा चालकों के 55 पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस अभियान के तहत अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न स्थलों पर भर्ती शिविर आयोजित होंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, 10 अक्टूबर को बरियारपुर चौराहा, 13 अक्टूबर को लार ब्लॉक, 15 अक्टूबर को गौरा चौराहा और 17 अक्टूबर को भलुअनी चौराहा पर संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे निर्धारित तिथियों पर संबंधित स्थलों पर सुबह 10 बजे तक पहुंचें।

चालकों के लिए योग्यता और शर्तें

संविदा चालकों के लिए योग्यता और शर्तें भी अधिसूचना में स्पष्ट की गई हैं। उम्मीदवार के पास वैध हेवी मोटर व्हीकल (HMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके साथ ही न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 58 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल ड्राइविंग लाइसेंस, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और निवास प्रमाण पत्र लाना होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को चिकित्सा परीक्षण के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) रविंद्र प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चयन पूरी तरह से योग्यता और ड्राइविंग कौशल के आधार पर किया जाएगा। चयनित चालकों को परिवहन निगम की नीतियों के अनुरूप संविदा पर नियुक्त किया जाएगा।

नई भर्ती से सुधरेंगी परिवहन सेवाएँ

सूत्रों के अनुसार, निगम में चालकों की कमी के कारण कई बस सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। नई भर्ती से न केवल रूट संचालन में सुधार आएगा, बल्कि यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी। एआरएम ने बताया कि उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए यदि आवश्यक हुआ तो आगे भी अतिरिक्त तिथियां तय की जा सकती हैं। इस भर्ती अभियान की सूचना समस्त संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक देवरिया और निरीक्षक मंडल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर देगी बल्कि प्रदेश के परिवहन तंत्र को भी सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

DM Deoria wrote 'Paati' in Bhojpuri, spoke heart touchingly to the people of the district
Deoria News

डीएम देवरिया ने लिखी भोजपुरी में पाती, जनपद के लोगों से की दिल छू लेने वाली बात

द लोकतंत्र : सोशल मीडिया, ईमेल, व्हाट्सऐप के जमाने में अब पत्र लिखना बीते दिनों की बात हो गई। हम
The bus depot of Devbhoomi Deoria is crying over its 'mismanagement', the corporation is careless
Deoria News

अपनी ‘दुर्व्यवस्थाओं’ पर रो रहा है देवभूमि देवरिया का बस डिपो, निगम बेपरवाह

द लोकतंत्र/ राबी शुक्ला : देवभूमि देवरिया का बस डिपो अपनी दुर्व्यवस्थाओं पर रो रहा है। बस डिपो में स्टाफ़