द लोकतंत्र / राबी शुक्ला : जनपद देवरिया में समाजवादी पार्टी के चारों युवा फ्रंटल संगठनों युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड एवं छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर नगर के बस स्टैंड पर केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, किसानों का उत्पीड़न, पेपर लीक, बिजली कटौती आदि समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय बजट को झुनझुना बताते हुए बैनर व झुनझुना बजाकर पैदल मार्च कर प्रदर्शन भी किया।
भाजपा सरकार का बजट दिशाहीन
इस दौरान नुक्कड़ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का बजट दिशाहीन है। इसमें गरीब, किसान, गांव, छात्र, नौजवान, बेरोजगार, महिलाओ को दरकिनार कर दिया गया है। किसानो की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन, स्थाई नौकरी पर भी सरकार चुप है। वित्त मंत्री ने मध्यमवर्गीय लोगो को निराश किया। सरकार ने बेरोजगारी को मिटाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए भाजपा सरकार के किए गए सभी वादे हवा हवाई है।
वहीं, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने कहा की भाजपा सरकार झूठा प्रचार कर जनता को गुमराह कर रही है। मध्यमवर्गीय लोगो के लिए यह सरकार कोई भी योजना नहीं लागू कर रही है। यह बजट तुष्टिकरण का बजट है, केंद्र सरकार अपने सहयोगियों का तुष्टिकरण कर रही है। बजट को सरकार बचाने का टूल बना दिया गया। साथ ही, अपने उद्योगपति मित्रों के लिए भी बजट के माध्यम से लाभ पहुँचाने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़ें : यूपी का सियासी तापमान फिर गर्म, केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल से मिले सीएम योगी
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा की सरकार का पूरा बजट पूँजीपतियों के हक में है। सरकार अभी भी 80 फीसदी आबादी को दो जून की रोटी कमाने लायक नहीं बना पायी है। बजट में सरकार के पिछले 10 वर्षो की नाकामिया दिखती है। यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्सेद आलम ने कहा की सरकार ने युवाओं को बड़े उद्योगपतियों के दरवाजे पर खड़ाकर गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया है। केंद्र सरकार ने यूपी की भोली भाली जनता से बदला लेने का काम किया है।
इस दौरान सपा नेता अवनीश यादव, जितेश यादव, अमित प्रधान, रामगोविंद, चन्दन गुप्ता, रामबृक्ष राजभर, अवधेश गुप्ता, दीपू, धर्मेंद्र, फ़ख्ररुद्दीन, गजेंद्र यादव, अमित सोनकर, सतीश यादव, राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।