Advertisement Carousel
Deoria News

देवरिया में समाजवादी युवा संगठनों ने डॉ. राममनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी

Samajwadi youth organizations paid tribute to Dr. Ram Manohar Lohia in Deoria

द लोकतंत्र/ देवरिया : समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठनों ने रविवार को रामपुर कारखाना के डुमरी चौराहे पर समाजवादी विचारक एवं प्रखर नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माला चढ़ाकर, पुष्पांजलि अर्पित करके और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा नेताओं ने लोहिया के जीवन और उनके आदर्शों को याद करते हुए समाज में समानता, भाईचारा और न्याय स्थापित करने का संकल्प लिया।

युवा नेताओं ने लोहिया के विचारों को याद किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया का जीवन सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़ों, दलितों, महिलाओं एवं गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित रहा। उनका संघर्ष आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। दिव्यांश श्रीवास्तव ने कहा कि लोहिया का संदेश हमें हमेशा याद रखना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए।

समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता

इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में समान अवसर, न्याय और भाईचारे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाएं और उनके जीवन संदेश को व्यवहार में लागू करें।

युवा नेताओं की उपस्थिति

कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी, सोनू प्रकाश, काका चौधरी, विनोद यादव, कृष्णा, सोनू खरवार, शैलेश यादव, जहारुद्दीन अंसारी, पवन मिश्रा, धनंजय यादव, कादीर अंसारी, निकेश यादव, अशोक यादव, सुनिल चौहान, सतीश उर्फ मोनू, अतुल मद्धेशिया, सनी यादव, अभिषेक, विशाल, अमित, मनीष यादव, गुलाम अंसारी, राज यादव, त्रिभुवन सहित दर्जनों युवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने लोहिया के आदर्शों को अपनाने और समाज में उनके सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

इस अवसर पर युवा नेताओं ने यह भी कहा कि डॉ. लोहिया का संघर्ष सिर्फ राजनीतिक या सामाजिक नहीं था, बल्कि यह एक मानवता और समानता का आंदोलन था। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में समानता, न्याय और विकास के लिए सक्रिय रहें और लोहिया के आदर्शों को आगे बढ़ाएं।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

DM Deoria wrote 'Paati' in Bhojpuri, spoke heart touchingly to the people of the district
Deoria News

डीएम देवरिया ने लिखी भोजपुरी में पाती, जनपद के लोगों से की दिल छू लेने वाली बात

द लोकतंत्र : सोशल मीडिया, ईमेल, व्हाट्सऐप के जमाने में अब पत्र लिखना बीते दिनों की बात हो गई। हम
The bus depot of Devbhoomi Deoria is crying over its 'mismanagement', the corporation is careless
Deoria News

अपनी ‘दुर्व्यवस्थाओं’ पर रो रहा है देवभूमि देवरिया का बस डिपो, निगम बेपरवाह

द लोकतंत्र/ राबी शुक्ला : देवभूमि देवरिया का बस डिपो अपनी दुर्व्यवस्थाओं पर रो रहा है। बस डिपो में स्टाफ़