Advertisement Carousel
Deoria News

देवरिया की बहनों ने सरहद के वीर जवानों को भेजीं राखियाँ, जिलाधिकारी ने दिखाई सहभागिता

Sisters of Deoria sent Rakhis to brave soldiers on the border, District Magistrate showed participation

द लोकतंत्र/ देवरिया : रक्षाबंधन के पावन पर्व को देशभक्ति की भावना से जोड़ते हुए देवरिया जनपद की बहनों ने देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों को राखियाँ भेजकर एक मार्मिक और प्रेरणादायी पहल की है। इस आयोजन को ‘रक्षक बंधन – A Rakhi of Gratitude to our Real Heroes’ नाम दिया गया, जिसका आयोजन रोटरैक्ट क्लब देवरिया द्वारा स्वाद दरबार, गिन्नी प्लाज़ा, कैलाशपुरी में किया गया।

इस विशेष कार्यक्रम में देवरिया की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। उन्होंने इस पहल की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि, यह केवल राखी का धागा नहीं, बल्कि हर एक सैनिक के प्रति बहनों का प्रेम, सम्मान और विश्वास है। यह एकता और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है, जो हमारे सैनिकों का मनोबल और उत्साह बढ़ाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने भी स्वयं अपने हाथों से सैनिकों के लिए राखियाँ पैक कर भेजीं।

देवरिया जिले के विभिन्न हिस्सों से हजारों राखियाँ एकत्रित की गईं

‘रक्षक बंधन’ अभियान के अंतर्गत देवरिया जिले के विभिन्न हिस्सों से हजारों राखियाँ एकत्रित की गईं, जिन्हें विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए पैकेट्स में पैक कर सेना के माध्यम से देश की सीमाओं पर तैनात जवानों तक भेजा जाएगा। देवरिया की बेटियों द्वारा यह पहल न रक्षाबंधन जैसे पारंपरिक त्योहार को एक नया सामाजिक और राष्ट्रीय आयाम देंगी और देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता और नागरिक सहभागिता की मिसाल भी पेश करेंगी।

बता दें, कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने रंग-बिरंगी राखियों पर संदेश लिखकर सैनिकों के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, वहीं नागरिकों ने इस पहल को एक सकारात्मक सामाजिक आंदोलन करार दिया।

इस आयोजन के माध्यम से देवरिया ने यह साबित किया कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के रक्षकों के प्रति कृतज्ञता जताने का अवसर भी बन सकता है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

DM Deoria wrote 'Paati' in Bhojpuri, spoke heart touchingly to the people of the district
Deoria News

डीएम देवरिया ने लिखी भोजपुरी में पाती, जनपद के लोगों से की दिल छू लेने वाली बात

द लोकतंत्र : सोशल मीडिया, ईमेल, व्हाट्सऐप के जमाने में अब पत्र लिखना बीते दिनों की बात हो गई। हम
The bus depot of Devbhoomi Deoria is crying over its 'mismanagement', the corporation is careless
Deoria News

अपनी ‘दुर्व्यवस्थाओं’ पर रो रहा है देवभूमि देवरिया का बस डिपो, निगम बेपरवाह

द लोकतंत्र/ राबी शुक्ला : देवभूमि देवरिया का बस डिपो अपनी दुर्व्यवस्थाओं पर रो रहा है। बस डिपो में स्टाफ़

This will close in 0 seconds