द लोकतंत्र : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक आर. एस. कुशवाहा का देवरिया जनपद आगमन पर समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों द्वारा कसया रोड पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए जोरदार नारेबाजी की और आर. एस. कुशवाहा को संविधान और आरक्षण के रक्षक के रूप में संबोधित किया।
युवाओं ने रखा सरकार के खिलाफ विरोध का रुख
इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज को एकजुट होकर 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी होगी, ताकि इन योजनाओं को नाकाम किया जा सके।
लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव ने कहा कि देश के नौजवान अखिलेश यादव को एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रहे हैं, जो सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं।
छात्र और अल्पसंख्यक वर्ग के समर्थन की बात
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि अखिलेश यादव, पीडीए के जननायक बनकर युवाओं की उम्मीदों के केंद्र में हैं। वहीं, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव और अत्याचार कर रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नेता रहे मौजूद
इस दौरान बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य रूप से – विजय रावत, एन. पी. यादव, इमामुद्दीन खान, अमरनाथ अमर, हरिकेवल, छोटू यादव, लारेब रहमान, काका चौधरी, धीरज यादव, बलवंत यादव, देवेंद्र यादव मुलायम, और कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।
युवाओं में जोश और उत्साह साफ दिखाई दिया और उन्होंने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।