द लोकतंत्र: झारखंड के धनबाद जिले में स्थित भटिंडा वाटरफॉल में एक दिल दहला देने वाला हादसा होते-होते टल गया। पश्चिम बंगाल के बर्दवान से एक ही परिवार के चार सदस्य घूमने के लिए धनबाद आए थे। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सेल्फी लेने की चाह इतनी हावी हुई कि एक पूरा परिवार पानी के तेज बहाव में बह गया।
घटना तब घटी जब महिला तेज बहाव के पास सेल्फी ले रही थी। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर पानी के तेज धार में बहने लगी। महिला को बहता देख उसका पति, बेटा और बेटी उसे बचाने के लिए एक-एक करके पानी में कूद गए। परंतु तेज़ बहाव के कारण वे भी फंस गए और चारों डूबने लगे।
चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद स्थानीय लोग और मछली पकड़ रहे युवकों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई। उन्होंने पानी में उतरकर एक मानव श्रृंखला बनाई और एक-एक करके चारों को बाहर निकाला।
घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि किस प्रकार लोग मिलकर पानी में एक श्रृंखला बनाते हुए जान बचा रहे हैं।
यह हादसा न केवल सावधानी का संदेश देता है बल्कि यह भी दिखाता है कि संकट के समय मानवीयता और एकजुटता कितनी बड़ी ताकत हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस बहादुरी की सराहना की है और पर्यटकों से अपील की है कि प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।