द लोकतंत्र/ लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक चेतना के पुरोधा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की 124वीं जयंती की पुण्य स्मृति में कल्याणम करोति संस्था द्वारा एक विशिष्ट सेवा अभियान चलाया गया। 14 से 19 जुलाई 2025 तक अयोध्या जनपद के चयनित विद्यालयों में ‘हर बच्चा देखे उज्ज्वल भविष्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श सप्ताह का आयोजन किया गया।
1649 छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के नेत्रों की हुई जांच
बता दें, इस सप्ताह भर चले सेवा-कार्य में श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या की दक्ष चिकित्सकीय टीम ने अहर्निश परिश्रम करते हुए 1649 छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के नेत्रों की जांच की। बाल्यावस्था में नेत्र स्वास्थ्य की अनदेखी न केवल शिक्षा में बाधा बनती है, बल्कि भविष्य की संभावनाओं को भी धुंधला कर सकती है। कार्यक्रम में शामिल संस्था के सदस्यों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की 124वीं जयंती की पुण्य स्मृति में आयोजित इस पहल ने उस उजास को संभव बनाया है, जिससे हर बच्चा साफ़ देख सके अपने सपनों को, अपने कल को।
संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में 48 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया गया, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन पूर्व मुख्यमंत्री की स्मृति में किया जाएगा। यह पहल न केवल दृष्टि प्रदान करने का कार्य है, बल्कि यह उन मूल्यों की पुनःस्थापना है जिनके लिए गुप्ता जी जीवनपर्यंत प्रतिबद्ध रहे।
दो दिवसीय विशेष ‘ज्योति महायज्ञ नेत्र शिविर’ का आयोजन
इस स्मृति सप्ताह के अंतर्गत श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, अयोध्या में दो दिवसीय विशेष ‘ज्योति महायज्ञ नेत्र शिविर’ का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर वृद्धजनों को वॉकींग स्टिक वितरित की गई, वहीं एक दिव्यांग बहन को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करने हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई।
संस्था कल्याणम करोति के महामंत्री राष्ट्र गौरव ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, श्रद्धेय चंद्रभानु गुप्ता जी ही संस्था की प्रेरणा हैं। उनके निधन के पश्चात 1981 में उनकी स्मृति और विचारों को जनसेवा के माध्यम से जीवंत बनाए रखने हेतु संस्था की स्थापना की गई। तब से आज तक यह संस्था दिव्यांग सेवा, अंधता निवारण, चिकित्सा परामर्श और सामाजिक उत्थान के कार्यों में सतत संलग्न है।