द लोकतंत्र: गाजियाबाद की एक पॉश सोसायटी से खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों में दहशत फैला दी है। यहां दो पालतू कुत्तों ने एक युवती पर अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती 18 अगस्त की सुबह काम पर जा रही थी। तभी सोसायटी परिसर में मौजूद दो पालतू कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। युवती जान बचाने के लिए दौड़ी और इस दौरान वह सीढ़ियों से फिसलकर गिर गई। सिर में गंभीर चोट आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पिता ने दर्ज कराई FIR
लड़की के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घटना के दौरान बेटी कुत्तों से बचते हुए सीढ़ियों पर गिर गई, जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो कुत्ते युवती के पीछे दौड़ते हैं और घबराई हुई युवती जान बचाने के लिए भागती है। तभी अचानक वह लड़खड़ाकर गिर पड़ती है और गंभीर रूप से घायल हो जाती है। इस घटना ने सोसायटी के लोगों को हिलाकर रख दिया है।
पहले भी हुए हैं हमले
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में राजस्थान से भी कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आए हैं।
उदयपुर घटना: गौतम विहार कॉलोनी में 5 साल के गौरांश पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते बच्चे को जमीन पर पटकते और घसीटते दिखे। गनीमत रही कि बच्चे की मां समय रहते पहुंच गई और उसे बचा लिया।
अलवर घटना: यहां 8 साल का योगेश दोस्तों के साथ खेलकर लौट रहा था, तभी 8–10 आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म आए और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बढ़ रही हैं घटनाएं, जिम्मेदारी पर सवाल
गाजियाबाद और राजस्थान की घटनाओं के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पालतू और आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की जिम्मेदारी कौन लेगा। सोसायटी मैनेजमेंट, पालतू पशु मालिक और स्थानीय प्रशासन, सभी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जब तक पालतू कुत्तों को ट्रेनिंग और सुरक्षा के नियमों के तहत नहीं रखा जाएगा और आवारा कुत्तों के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।