Advertisement Carousel
Local News

Greater Noida Dowry Death: दहेज में Scorpio और Bullet मिलने के बाद भी नहीं बचा पाई जान, निक्की को जिंदा जलाया

the loktantra

द लोकतंत्र: ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज दहेज हत्या का मामला सामने आया है। दादरी इलाके के रूपवास गांव की रहने वाली निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी। शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

परिजनों के अनुसार, शादी में दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी दी गई थी। इसके बाद ससुरालवालों ने बुलेट मोटरसाइकिल की मांग रखी, जिसे परिवार ने पूरी भी कर दी। बावजूद इसके निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता रहा।

कैसे हुई घटना?
21 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे निक्की के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। आरोप है कि इसके बाद उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। निक्की को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

एफआईआर में आरोप
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा रोहित भाटी पर आरोप लगाए गए हैं। कंचन का कहना है कि यह हत्या पूरी प्लानिंग के तहत की गई है।

पिता का बयान और गुस्सा
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने आरोप लगाया कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि पहले स्कॉर्पियो दी गई, फिर बुलेट दी गई, लेकिन ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ। भिखारी सिंह ने मांग की कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यहां तक कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए। साथ ही सरकार बुलडोज़र चलाए, वरना हम भूख हड़ताल करेंगे।

मासूम बेटे का बयान
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें निक्की का 6 साल का बेटा कह रहा है कि “पापा ने लाइटर से मम्मी को आग लगा दी।” इस बयान ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

इलाके में आक्रोश
निक्की की मौत के बाद गांव में गुस्से का माहौल है। लोग दहेज प्रथा को लेकर कड़ी नाराज़गी जता रहे हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह

This will close in 0 seconds