Advertisement Carousel
Local News

पवन सिंह के लखनऊ आवास पर हाई-वोल्टेज ड्रामा: पत्नी ज्योति सिंह बोलीं- मैं यहां आई तो मुझे निकाला जा रहा है

High-voltage drama at Pawan Singh's Lucknow residence: Wife Jyoti Singh said - I came here and I am being thrown out.

द लोकतंत्र/ लखनऊ : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्मों से ज़्यादा इस समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ लंबे समय से अनबन चल रही है। इसी विवाद के बीच रविवार को एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। ज्योति सिंह जैसे ही अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचीं, वहां पुलिस की एंट्री हो गई और फिर शुरू हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा।

पवन सिंह की पत्नी और पुलिस आमने-सामने

सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह ने ज्योति के अचानक आने पर पुलिस को बुला लिया। कुछ ही देर में मौके पर लेडी पुलिस पहुंच गई और ज्योति सिंह से थाने चलने को कहा। यह पूरा घटनाक्रम किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। ज्योति ने इस घटना का वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वो रोते हुए पुलिस से कहती नजर आ रही हैं कि देखिए आप लोग मेरे साथ क्या कर रहे हैं। मैं यहां अपने पति से मिलने आई हूं, और अब मुझे यहां से निकाला जा रहा है। आप ही लोगों के कहने पर मैं यहां आई थी, अब बताइए मैं क्या करूं?

वीडियो में ज्योति पुलिस से यह भी पूछती हैं कि किस केस में उन्हें बुलाया जा रहा है, जिस पर पुलिस सिर्फ इतना कहती है, बस आपको थाने चलना है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैन्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

सोशल मीडिया पर पहले ही दी थी मुलाकात की सूचना

इससे पहले ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह, मैं कल आपसे और आपके परिवार से मिलने लखनऊ स्थित आपके आवास पर आ रही हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे अवश्य मिलेंगे। लेकिन जब वह रविवार को पहुंचीं तो पवन सिंह ने उनसे मिलने की बजाय पुलिस को बुला लिया, जिससे मामला और बिगड़ गया।

कई सालों से चल रहा वैवाहिक विवाद

गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में पिछले कई वर्षों से तनाव चल रहा है। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में लंबित है। बीच-बीच में दोनों के बीच सुलह की खबरें भी आई थीं, लेकिन अब फिर मामला बिगड़ गया है। ज्योति ने हमेशा यह कहा है कि वह अपने रिश्ते को बचाना चाहती हैं, जबकि पवन सिंह तलाक पर अड़े हुए हैं।

फिलहाल लखनऊ की यह घटना दोनों के रिश्ते में एक नया मोड़ लेकर आई है। ज्योति सिंह के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां एक वर्ग पवन सिंह का साथ दे रहा है तो दूसरा उनकी पत्नी के समर्थन में उतर आया है।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह