द लोकतंत्र : राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भानुदा गांव के पास भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय वायु सेना (IAF) का जगुआर लड़ाकू विमान था।
ग्रामीणों के अनुसार, क्रैश के बाद जोरदार धमाका हुआ और विमान कई टुकड़ों में बिखर गया। स्थानीय लोगों ने एक शव के टुकड़ों में मिलने का दावा किया है। घटना स्थल पर अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
इससे पहले गुजरात के जामनगर में भी 3 जुलाई 2025 को वायुसेना का एक जगुआर विमान क्रैश हुआ था। यह दुर्घटना सुवर्णा रोड गांव के पास हुई थी, जहां विमान के टकराने के बाद भीषण आग लग गई थी।
वहीं 7 मार्च 2025 को हरियाणा के अंबाला में भी एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस घटना में पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्शन कर लिया था और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।