Local News

जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Jai Bihar Foundation Trust and Akhand Jyoti Eye Hospital organized a free eye camp

द लोकतंत्र/ सिरसा जलालपुर : सेवा और समर्पण की भावना को केंद्र में रखते हुए, जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट और अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के संयुक्त समन्वय से बुधवार 23 अक्टूबर 2024 को सिरसा जलालपुर के शिव मंदिर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच और परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और कुशल चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा बड़ी ही विनम्रता और सेवा भाव के साथ प्रत्येक मरीज की जांच की।

आयोजकों के मुताबिक़ शिविर में विशेष रूप से मोतियाबिंद और आंखों से जुड़ी अन्य समस्याओं का निदान किया गया। जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता बताई गई, उनका निःशुल्क ऑपरेशन आगामी 03 नवंबर को किया जाएगा। यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग को बेहतर दृष्टि और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।

इस अवसर पर जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा, हमारा उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति को बेहतर दृष्टि और स्वस्थ जीवन का अवसर देना है। यह सेवा निरंतर जारी रहेगी, और हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और समाज में रोशनी फैलाने में अपना योगदान दें। यह शिविर, सेवा की भावना से ओतप्रोत होकर, भविष्य में भी इसी तरह समाज के लिए निरंतर चलता रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

संजय सिंह ने कहा कि बीते माह भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जाँच के उपरांत चिन्हित लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया गया था। उन्होंने बताया कि जय बिहार फाउंडेशन लगातार जनसरोकारों से जुड़े कार्य कर रही है साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं के निदान के लिये भी फाउंडेशन के सदस्य तत्परता से कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अतिरिक्त भी सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए उन्होंने अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्रबंधन को आभार व्यक्त किया और कहा कि हॉस्पिटल के सहयोग से ही यह महान कार्य संभव हो सका है। शिविर के सफल आयोजन के लिए उन्होंने वासु विकास, राहुल श्रीवास्तव और युवा साथियों का अभी आभार व्यक्त किया।

Team The Loktantra

Team The Loktantra

About Author

लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां स्वतंत्र विचारों की प्रधानता होगी। द लोकतंत्र के लिए 'पत्रकारिता' शब्द का मतलब बिलकुल अलग है। हम इसे 'प्रोफेशन' के तौर पर नहीं देखते बल्कि हमारे लिए यह समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही से पूर्ण एक 'आंदोलन' है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Yogi Adityanath
Local News

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 14 आईपीएस अफसरों के तबादले

द लोकतंत्र : उत्तर प्रदेश में फिर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है।
Ravi-Tripathi-Deoria
Local News

जनपद देवरिया के रवि त्रिपाठी ताइक्वांडो हॉल ऑफ फेम इण्डिया अवार्ड-2023 से सम्मानित

द लोकतंत्र : बीते 02 अगस्त कोलखनऊ में एक होटल में ताइक्वांडो फडरेशन ऑफ इण्डिया की 47वीं वर्षगांठ का समोराह