द लोकतंत्र: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। कानपुर के उत्तरीपुरा में दो दबंग भाइयों ने एक किसान को सरेआम लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना उत्तरीपुरा मंडी की है, जहां किसान नीरज सिंह किसी ज़रूरत का सामान लेने गया था। उसी दौरान उसका विवाद अमित वर्मा और सुमित वर्मा नामक दबंग भाइयों से हो गया। विवाद का कारण पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है।
कैसे हुई मारपीट की वारदात?
प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज के अनुसार, पहले अमित वर्मा ने नीरज सिंह को गालियां देना शुरू किया, जब किसान ने विरोध किया तो सुमित वर्मा ने उसे पीछे से पकड़ लिया और अमित ने लाठी से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए।
नीरज चीखता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद लोग डर के मारे कुछ नहीं बोले। हमलावर तब तक लाठी चलाते रहे जब तक नीरज जमीन पर गिर नहीं गया। इसके बाद भी उन्होंने पीटना नहीं छोड़ा।
घायल किसान की हालत गंभीर
हमले के बाद आरोपी मौके से यह कहते हुए फरार हो गए कि “जो मदद करेगा, उसका भी यही हाल होगा।” कुछ देर बाद नीरज के परिजन पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कानपुर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
राजनीतिक कनेक्शन पर बवाल
घटना के बाद अमित और सुमित वर्मा की तस्वीरें भाजपा विधायक राहुल बच्चा के साथ सामने आईं, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। इस पर विधायक ने सफाई दी है कि, “हम राजनीतिक लोग हैं, कार्यक्रमों में लोग आ जाते हैं। वे हमारे करीबी नहीं हैं। हमने पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।”
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित किसान के चचेरे भाई विकास सिंह ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।