द लोकतंत्र: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 को लेकर मथुरा पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में तब्दील हो गया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांटकर पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की है। सुरक्षा इंतजामों के कारण पूरा शहर सैन्य छावनी जैसा नजर आ रहा है।
सीएम योगी का दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी समारोह में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचेंगे। वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में पौधारोपण भी करेंगे। इसके बाद पांचजन्य सभागार में एक कार्यक्रम में शामिल होकर मथुरा के लिए विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह संतों का सम्मान करेंगे और गोवर्धन पर्वत से जुड़े वृत्तचित्र का अवलोकन भी करेंगे।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था
तीन दिन के कृष्णोत्सव को देखते हुए मथुरा, वृंदावन और आसपास के तीर्थस्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाले मार्गों पर पैदल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। जगह-जगह पर अवरोधक लगाकर पुलिस और पीएसी के जवान सतर्कता से निगरानी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जन्मस्थान परिसर में कई प्रतिबंध लागू किए गए हैं। मोबाइल फोन, घड़ी, की-रिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी-माचिस, लाइटर और छाता जैसी वस्तुओं को ले जाना पूरी तरह से मना है।
डिजिटल सुविधा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने ‘ब्रजधाम डॉट को डॉट इन’ नाम की वेबसाइट शुरू की है। इस पर मंदिरों, मार्गों और प्रतिबंधों से जुड़ी सभी सूचनाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे भक्तों को यात्रा में आसानी होगी।
शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शोभायात्रा के साथ हुई। इस शोभायात्रा में तीन से चार सौ लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। यात्रा जन्मस्थान से निकलकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कालोनी और पोतरा कुंड होते हुए वापस मुख्य द्वार पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर रेल और सड़क परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।